मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 100

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 100 हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State  Government, MPPSC, MP Police, TET, Madhya Prades State examinations, Judicial exams, IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.  मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 100 is based on MPPSC Civil service examination 2016. Check and download full solved MPPSC Civil service exam 2015 . 

डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं 10 टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK

For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/HindiGK

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 100 हिंदी में:
बैलाडिला किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
A. लौह अयस्क
B. बॉक्साइट
C. कोयला
D. अभ्रक
Answer : A. लौह अयस्क

ऐशबाग स्टेडियम किस शहर में स्थित है ?
A. इंदौर
B. ग्वालियर
C. भोपाल
D. जबलपुर
Answer : C. भोपाल

रानी दुर्गावती ने म.प्र. के किस क्षेत्र में शासन किया ?
A. गोंडवाना
B. महाकौशल
C. विन्ध्य प्रदेश
D. ग्वालियर
Answer : A. गोंडवाना

सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासीयों ने आंदोलन किया था ?
A. भीमा नायक
B. कोंडू
C. गंजनसिंह
D. वीरसा
Answer : A. भीमा नायक

राष्ट्रपति द्वारा 1993 में मानवाधिकार संरक्षण अध्यादेश संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जारी किया गया था ?
A. अनुच्छेद 123
B. अनुच्छेद 124
C. अनुच्छेद 125
D. अनुच्छेद 127
Answer : A. अनुच्छेद 123

73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य है ?
A. मध्य प्रदेश
B. पंजाब
C. आंध्रप्रदेश
D. राजस्थान
Answer : A. मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश शासन द्वारा संगीत के क्षेत्र में दी जाने वाली फेलोशिप कौन-सी है ?
A. श्रीकांत वर्मा
B. अलाउद्दीन खाँ
C. चक्रधर सिंह
D. अमृता शेरगिल
Answer : B. अलाउद्दीन खाँ

भील जनजाति भारत में सबसे अधिक पायी जाती है ?
A. राजस्थान में
B. गुजरात में
C. मध्यप्रदेश में
D. महाराष्ट्र में
Answer : C. मध्यप्रदेश में

संत सिंगाजी म.प्र. के किस क्षेत्र के निवासी थे ?
A. बुन्देलखण्ड
B. बघेलखण्ड
C. मालवा
D. निमाड़
Answer : D. निमाड़

म.प्र. पशुचिकित्सा एवं पशुपालन वि.वि.” कहाँ स्थित है ?
A. महू
B. जबलपुर
C. सागर
D. रीवा
Answer : B. जबलपुर

डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं 10 टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK

बड़झिरी बना मध्यप्रदेश का पहला डिजिटल गाँव

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने 20 दिसम्बर को भोपाल जिले के बड़झिरी में पहले डिजिटल ग्राम का लोकार्पण किया। बड़झिरी प्रदेश का पहला डिजिटल ग्राम है, जिसे बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से डिजिटल ग्राम बनाया गया है। वित्त मंत्री श्री मलैया ने कहा कि बड़झिरी के लोगों को डिजिटल ग्राम से न केवल बैंकिंग सेक्टर में फायदा मिलेगा बल्कि इस तकनीक का फायदा ग्रामीणों को खेती-किसानी में भी मिलेगा। वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने डिजिटल ग्राम की घोषणा के बाद पॉइन्ट ऑफ सेल मशीन से कार्ड स्वाइप कर नजदीक के किराना स्टोर से चावल खरीदा।
बड़झिरी के 2000 ग्रामीणों के खाते खोले गये और डेबिट कार्ड जारी किये गये। गाँव की सभी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पीओएस मशीन लगाई गई। गाँव में एक्सप्रेस लाबी की स्थापना की गई, जिसमें एटीएम, पास-बुक प्रिंटर, कैश डिपाजिट मशीन लगाई गई। बड़झिरी गाँव को इन्टरनेट और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। गाँव में ग्राहक सेवा केन्द्र की स्थापना की गई है। ग्रामीणों को बैंकऑ फ बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग एप की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है। किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिये बैंक ऑफ बड़ौदा 10,000 रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवा रहा है। ग्रामीणों को कम्प्यूटर साक्षरता देने के लिये चौपालों पर विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।

नर्मदा सेवा यात्रा Narmada Seva Yatra 2016-17

नर्मदा सेवा यात्रा (Narmada Seva Yatra 2016-17)"नमामि देवि नर्मदे" नर्मदा सेवा यात्रा मॉ नर्मदा नदी के उदगम स्थल अमरकंटक से दिनांक 11 दिसम्बर, 2016 से प्रारंभ होकर अलीराजपुर के सोण्डवा से वापस होते हुये अमरकंटक में दिनांक 11 मई, 2017 को 144 दिवसीय यात्रा का समापन होगा। यात्रा दक्षिणी तट पर 1831 किलोमीटर एवं उत्तरीथ तट 1513 किलो मीटर की रहेगी। यात्रा दक्षिणी तट पर 548 ग्रामों/कस्बों एवं उत्तरीि तट पर 556 ग्रामों/कस्बों, कुल 1104 ग्रामों/कस्बों से होकर निकलेगी। इस प्रकार यह यात्रा कुल 3344 किलो मीटर की होगी। 
नर्मदा नदी के संरक्षण के लिये गत 11 दिसम्बर से आरंभ हुई यात्रा में शामिल होने और दान राशि जमा करने के लिये ऑनलाइन व्यवस्था जारी है। यात्रा से जुड़ने के इच्छुक लोग वेबसाइट www.namamidevinarmade.mp.in पर पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीकृत व्यक्ति किसी भी स्थान या दूरी से यात्रा में जुड़ सकेंगे।

MP Civil Services Exam 2017 Notification, Apply Online

Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC), Indore (MP) invites ONLINE applications from Indian Nationals for Preliminary exam for the Madhya Pradesh (MP) State Civil/Administrative   Service Examination 2017 and MP Forest Service Examination 2017.
  • Madhya Pradesh (MP) State Civil/Administrative  Service : 190 posts
  • Madhya Pradesh (MP) State Forest Service : 174 posts  
  • Assistant Conservator of Forest : 24 posts
  • Forest Ranger : 150 posts

Application Fee : Application Fee Rs.500/- (Rs. 250/- for SC/ST/OBC/PH of MP)  + Rs. 40/- as portal fee will be only be accepted by Credit Card, Internet Banking or by cash at authorised kiosks of MPPSC at various place. 
How to Apply : Eligible and interested candidates should go through detail notification and apply only on the Online prescribed format at MP PSC websites http://www.mppscdemo.in, http://www.mppsc.nic.in  and http://www.mppsc.com   from 12.00 noon 9/12/2016 to 12.00 midnight 08/01/2017.   
Important dates:
Start date of Online apply: 9th December 2016
Last date of Online apply: 8th January 2016
Preliminary exam date: 10th February 2017

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 99

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 99 हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State  Government, MPPSC, MP Police, TET, Madhya Prades State examinations, Judicial exams, IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.  मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 101 is based on MPPSC Civil service examination 2016. Check and download full solved MPPSC Civil service exam 2016 . 

डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं 10 टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK

For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/HindiGK

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 99 हिंदी में:
मध्य प्रदेश में पंचवर्षीय योजना का विधिवत् एवं वास्तविक शुभारंभ माना जाता है ?
A. तृतीय पंचवर्षीय योजना से
B. द्वितीय पंचवर्षीय योजना से
C. प्रथम पंचवर्षीय योजना से
D. 11 नवंबर,1956 से
Answer : A. तृतीय पंचवर्षीय योजना से

स्टार्च है, एक
A. मोनोसैकेराइड
B. डाइसैकेराइड
C. पॉलीसैकेराइड
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C. पॉलीसैकेराइड

प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं ?
A. शाकाहारी जंतु
B. मांसाहारी जंतु
C. सर्वभक्षी जंतु
D. हरित पादप
Answer : D. हरित पादप

मध्य प्रदेश की खनिज नीति किस वर्ष घोषित हुई थी ?
A. 1995
B. 1999
C. 2002
D. 2004
Answer : A. 1995

 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का/के उद्देश्य है/हैं ?
A. गाँवों को मुख्य सड़क से जोड़ना
B. पक्की सड़क बनाना
C. दोनों (A) एवं (B)
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C. दोनों (A) एवं (B)

निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था पर्यावरण से संबंधित नहीं है ?
A. विज्ञान और पर्यावरण केन्द्र
B. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण संस्थान
C. भारतीय वन्यजीव संस्थान
D. भारतीय सर्वेक्षण विभाग
Answer : D. भारतीय सर्वेक्षण विभाग

भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था ?
A. 1972
B. 1980
C. 1970
D. 1975
Answer : A. 1972

निम्नलिखित में से किस राज्य में वर्ष 2011 की जनगणना में सबसे कम जनसंख्या घनत्व दर्ज किया गया ?
A. मिजोरम
B. अरुणाचल प्रदेश
C. सिक्किम
D. नागालैंड
Answer : B. अरुणाचल प्रदेश

अक्टूबर 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना किस विभाग द्वारा प्रारंभ की गई थी ?
A. बिक्री-कर
B. आयकर
C. आबकारी कर
D. पथ कर
Answer : B. आयकर

अपनी भारत यात्रा के दौरान, फेसबुक का संस्थापक मार्क जुकरबर्ग निम्नलिखित में से क्या देखने गया था ?
A. लाल किला
B. गेटवे ऑफ इंडिया
C. ताजमहल
D. कुतुब मीनार
Answer : C. ताजमहल

नवंबर, 2015 में G-20 शिखर सम्मलेन कहाँ हुआ था ?
A. पेरिस, फ्रांस
B. अंटाल्या, तुर्की
C. विएना, ऑस्ट्रिया
D. लंदन, इंग्लैंड
Answer : B. अंटाल्या, तुर्की

 द किलर इंस्टिंक्ट का लेखक है ?
A. सुलक्षण मोहन
B. एम.के. संतानम
C. ओ.पी. सभरवाल
D. सुभाष जैन
Answer : C. ओ.पी. सभरवाल

डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं 10 टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK

MP Current Affairs December 2016

मध्यप्रदेश समसामयिकी दिसम्बर 2016 (MP Current Affairs November 2016): Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Current Affairs New, Updates, Questions for the Month of December 2016 for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Police IBPS, SSC, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, CTET, MPTET and other examinations. You can also download our Free Android App for Daily Updates on Current Affairs, News, Multiple choice Questions (MCQs) for all competitive examination from Madhya Pradesh, India and World General  Knowledge.
डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK
मध्यप्रदेश समसामयिकी दिसम्बर 2016 | MP Current Affairs December 2016:
नेशनल स्कूल गेम-2016 के 17 वर्ष आयु वर्ग में किस राज्य ने स्वर्ण पदक जीता है?
A. मध्यप्रदेश
B. राजस्थान 
C. दिल्ली 
D. पंजाब 
Answer: A 
विस्तार : नेशनल स्कूल गेम-2016 में बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में मध्यप्रदेश की हॉकी टीम ने दिल्ली को 7-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। यह विजय मध्यप्रदेश को 27 वर्ष बाद मिली है। अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 

मध्यप्रदेश में 4 दिसम्बर को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कहाँ से शुरू की गयी ?
A. ग्वालियर 
B. इंदौर 
C. पन्ना 
D. भोपाल 
Answer: D 

विस्तार : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 दिसम्बर 2016 को भोपाल में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लोकार्पण किया। अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 

नर्मदा सेवा यात्रा 11 दिसम्बर, 2016 को कहाँ पर शुरू हुई है ?
अमरकंटक 
भोपाल 
अलीराजपुर
ग्वालियर 
Answer: C 
विस्तार : "नमामि देवि नर्मदे" नर्मदा सेवा यात्रा मॉ नर्मदा नदी के उदगम स्थल अमरकंटक से दिनांक 11 दिसम्बर, 2016 से प्रारंभ होकर अलीराजपुर के सोण्डवा से वापस होते हुये अमरकंटक में दिनांक 11 मई, 2017 को 144 दिवसीय यात्रा का समापन होगा।  अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 

अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का आयोजन 20 दिसम्बर से कहाँ किया गया ?
उदयपुर 
गुवाहाटी 
कोचीन 
भोपाल 
Answer: D 
विस्तार : केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल दवे 20 दिसम्बर को भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड पर अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ किया।  अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 

मध्यप्रदेश का पहला डिजिटल ग्राम कौनसा है?
उमराली 
बड़झिरी 
बबाचीया 
ढेकपुर 
Answer: B 

विस्तार : वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने 20 दिसम्बर को भोपाल जिले के बड़झिरी में पहले डिजिटल ग्राम का लोकार्पण किया। बड़झिरी प्रदेश का पहला डिजिटल ग्राम है, जिसे बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से डिजिटल ग्राम बनाया गया है।  अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 


डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं 10 टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK

मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शुरू

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 दिसम्बर 2016 को भोपाल में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लोकार्पण किया। गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों के लिये प्रदेश में वर्ष 2008 से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना संचालित है, जिसमें अब तक छह लाख से अधिक आवासहीन को आवास दिया जा चुका है, जबकि इंदिरा आवास योजना का लाभ लगभग 10 लाख जरूरतमंद ले चुके हैं।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में वर्ष 2022 तक सभी आवासहीन को अपना घर मुहैया करवाने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शहरी क्षेत्रों में आवासहीन के लिये 40 हजार से अधिक पक्के मकान बन चुके हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोगों को विभिन्न आवास योजना, सम्पर्क कैसे और किससे करें, नियम, ऋण अनुदान मार्जिन मनी सुविधाएँ आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना के कुछ हितग्राही श्री नत्थू तेजभान, पदम सिंह आदि को योजना के चेक भी प्रदान किये।

नेशनल स्कूल गेम-2016 में मध्यप्रदेश की हॉकी टीम ने जीता स्वर्ण पदक

नेशनल स्कूल गेम-2016 में बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में मध्यप्रदेश की हॉकी टीम ने दिल्ली को 7-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। यह विजय मध्यप्रदेश को 27 वर्ष बाद मिली है। विजेता टीम के खिलाड़ियों ने तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी से भेंट की। श्री जोशी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश की टीम लीग मैच में आंध्रप्रदेश को 16-0 और उड़ीसा को 5-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में पहुँची। क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को 5-3 और सेमी फाइनल में चंडीगढ़ को 10-1 से पराजित किया। 
टीम के कप्तान मोहम्मद अलीशान ने प्रतियोगिता में 22 गोल कर सर्वाधिक गोल करने का कीर्तिमान बनाया। मैच में मो. हाशिम को बेस्ट गोल कीपर, अमान खान को बेस्ट फुल बैक, सौरभ पसीना को बेस्ट हॉफ बैक, साहिब उर रहमान को बेस्ट स्किलफुल प्लेयर, इमामउद्दीन को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर, मोहम्मद अलीशान को बेस्ट स्कोरर और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।