Jawara Dance of Madhya Pradesh

Jawara Dance of Madhya Pradesh: Jawara is performed in the Bundelkhand area of Madhya Pradesh. It is essentially a harvest dance-reflecting the gaiety and pleasure of the peasants who have reaped a good harvest. The dance is performed by men and women together. The costumes and jewellery worn by the women are colourful. The women carry baskets full of jawara on their heads and although the dance is very vigorous they are able to balance these baskets very skillfully on their heads. The accompaniment includes a rich variety of percussion, stringed and wind instruments. 
This dance art is usually performed at the time when people of Madhya Pradesh want to rejoice and spend good moments for their fine harvest reaping. Bundelkhand people are so skill full that they know well Jawara dance. They know all the steps and forms of this dance. Furthermore women make sure to carry all the brisk movements while dancing this Jawara dance form so that their dance can be announced more unique and perfect.
You Might Also Like: 
- Folk Dances of Madhya Pradesh 
- Download “सामान्य ज्ञान” Mobile App: http://tinyurl.com/msuqwq6 - Follow us on GOOGLE+: https://plus.google.com/+Madhyapradeshgk

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना: इसका उद्देश्य खेतिहर मजदूरों तथा उनके परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के साथ ही उन्हें जरूरत अथवा मुसीबत के वक्त सुरक्षा प्रदान करना है। योजना के तहत राज्य के 18 से 60 वर्ष आयु के खेतिहर मजदूरों के परिवार की स्त्री को प्रसूति व्यय और छः सप्ताह की मजदूरी का भुगतान , पति को पितृत्व अवकाश के साथ दो सप्ताह की मजदूरी का भुगतान , बच्चों को पहली कक्षा से स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिये छात्रवृत्ति , पांचवीं कक्षा तथा उसके आगे तक प्रथम श्रेणी में पास करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार। विवाह सहायता योजना के तहत कन्याओं को मदद तथा आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत लाभ दिये जाते हैं।
योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक को निर्धारित प्रारूप में ग्राम पंचायत के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करना होता है। इसके बाद उसे फोटोयुक्त परिचय पत्र दिया जाता है। जिसके आधार पर वह उपरोक्त सभी लाभ प्राप्त करता है। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के साथ हमेशा यह विडंबना रही है कि कोई भी संगठन या परेशानी आ जाने पर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्राप्त नहीं होती। बीमार पड़ने अथवा घर में बच्चा होने जैसे अवसरों पर उन्हें बहुत अधिक आर्थिक कष्ट झेलना पड़ता है क्योंकि वे काम पर नहीं जा पाते। साथ ही वह अपने बच्चों को भी पैसे के अभाव में ठीक से पढ़ा भी नहीं पाते। इस योजना के क्रियान्वयन में इन मजदूरों को पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा मिली।

33% Reservation for Woman in Government jobs in MP

Madhya Pradesh government on Wednesday decided to provide 33 percent reservation to women in government jobs.  This was decided during a cabinet meeting presided over by Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan.
Madhya Pradesh government spokesperson Narottam Mishra told reporters after the meeting that Chief Minister Chouhan had several times in the past announced that women would be provided reservation in government jobs. In this regard, permission would be sought from the Election Commission as by-polls are slated to be held in two places in the state next month.

Charkula Dance

Charkula Dance of Madhya Pradesh: This dance is performed in the Braj region of Uttar Pradesh and Madhya Pradesh. Charkula is a dance form that owes its birth to Krishna era. It is therefore not surprising that it is so popular in Braj region of Uttar Pradesh. The dance has many legends attached to it. One legend goes by that the mother of Radha, consort of Krishna, ran outside to deliver the news of her birth carrying Charkula or oil-lamps on her head. Since then this became a tradition to perform this dance on auspicious occasion but primarily on the third day after Holi, the day Radha was born. The other legend says that milkmaids of Mathura re-enacted the seen where Krishna held Govardhan hillock on his finger to save people from the rain. In the process of acting, girls started raising Charkula over their head in order to symbolize the hill.
Women are dressed in long skirts that reach up to the toes. There is a colorful blouse and the dancer covers her body and face with the veil. These women carry a large multi-tiered circular wooden pyramid having 108 oil lamps on their heads while dancing. They perform their dances to the tunes of Rasia that is the song of Lord Krishna. The dance has synchronized steps to the beats of the drum. The movements of the dancers are limited due to the heavy load of stuff on their head. They cannot bend their body nor can they move their back. In spite of these limitations the dancers dance gliding, bending, and pirouetting to the tune of the song.

You Might Also Like: 
- Folk Dances of Madhya Pradesh 
- Download “सामान्य ज्ञान” Mobile App: http://tinyurl.com/msuqwq6 - Follow us on GOOGLE+: https://plus.google.com/+Madhyapradeshgk

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना


मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना: मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन काल में एक बार प्रदेश के बाहर के निर्धारित तीर्थ-स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा के लिए राज्य सरकार सहायता देती है। प्रथमतः आई.आर.सी.टी.सी. (रेलवे) के पैकेज के अनुसार यात्रियों को भेजा जाएगा। योजना 3 सितम्बर 2012 को रामेश्वरम् की यात्रा के साथ प्रारंभ हुई।
तीर्थ दर्शन योजना में राज्य शासन ने वर्तमान में श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री जगन्नाथपुरी, श्री द्वारकापुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिरडी, तिरूपति, अजमेर शरीफ, काशी, गया, अमृतसर, रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, श्रवण बेलगोला और बेलांगणी चर्च, नागापट्टनम तीर्थ को शामिल किया है।

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 26

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 26  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 26  हिंदी में:

" वैराग्य शतक " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : B. भर्तृहरि


विंध्याचल ताप परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है ?
A. मध्यप्रदेश - उत्तर प्रदेश
B. मध्यप्रदेश - महाराष्ट्र
C. मध्यप्रदेश - गुजरात
D. मध्यप्रदेश - ओडिशा
Answer : C. मध्यप्रदेश - गुजरात


कोहबर किस अंचल की लोकचित्र कला है ?
A. बुन्देलखण्ड
B. बघेलखण्ड
C. निमाड़
D. मालवा
Answer : B. बघेलखण्ड

भरोतिया किस जनजाति की उपजाति है ?
A. गोंड
B. कोरकू
C. बैगा
D. माड़िया
Answer : C. बैगा


पटलिया किस जनजाति की उपजाति है ?
A. गोंड
B. भील
C. बैगा
D. कोरकू
Answer : B. भील


मऊ किस नदी के तट पर स्थित है ?
A. नर्मदा
B. पार्वती
C. चम्बल
D. बेतवा
Answer : C. चम्बल

भारत में पहला झंडा सत्याग्रह कहाँ किया गया था ?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
Answer : C. जबलपुर


किस नगर में दो संभागों के मुख्यालय स्थित हैं ?
A. उज्जैन
B. जबलपुर
C. भोपाल
D. ग्वालियर
Answer : D. ग्वालियर


किस जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है ?
A. भोपाल
B. छिन्दवाड़ा
C. इंदौर
D. जबलपुर
Answer : C. इंदौर


बुंदेला राज्य के संस्थापक थे ?
A. धंग
B. अर्थपति
C. सोहनपान
D. इनमें से कोई नहीं
Answer : B. अर्थपति

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 25

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 25  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 25  हिंदी में:

बीना ताप विद्युत गृह किस जिले में स्थित है ?
A. देवास
B. सीधी
C. साग
D. छिन्दवाड़ा
Answer : C. साग

" महावीर चरित्र " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : C. भवभूति

 " विक्रमोर्वशीयम् " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : A. कालिदास

थापा किस अंचल की लोकचित्र कला है ?
A. बुन्देलखण्ड
B. बघेलखण्ड
C. निमाड़
D. मालवा
Answer : C. निमाड़

जॉर्ज कैसल भवन कहाँ स्थित है ?
A. शिवपुरी
B. रायसेन
C. देवास
D. मांडू
Answer : A. शिवपुरी

 नगारची किस जनजाति की उपजाति है ?
A. गोंड
B. माड़िया
C. बैगा
D. कोरकू
Answer : A. गोंड

दण्डामी किस जनजाति की उपजाति है ?
A. गोंड
B. माड़िया
C. भारिया
D. बैगा
Answer : B. माड़िया

शाजापुर किस नदी के तट पर स्थित है ?
A. नर्मदा
B. पार्वती
C. चम्बल
D. केन
Answer : B. पार्वती

 भोपाल को जिला कब बनाया गया ?
A. 26 सितम्बर, 1971
B. 26 नवम्बर, 1971 
C. 26 सितम्बर, 1972 
D. 26 नवम्बर, 1972
Answer : D. 26 नवम्बर, 1972

चम्बल संभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
A. भिण्ड
B. मुरैना
C. श्योपुर
D. ग्वालियर
Answer : D. ग्वालियर

Maanch Dance of Madhya Pradesh

Maanch Dance of Madhya Pradesh: Maanch is a lyrical folk drama and a form of operatic ballet that is very popular in Malwa region of Madhya Pradesh. Maanch has its beginning in the 17th century.It is believed that Guru Balmokand, who died quiet an early age, started modern Maanch, during a performance of Genda Pari ("The fairy of the Marigold Flower"). The language of the Maanch is traditionally Malwi, although, now Hindi is also being used in its performance. "Maanch" means the stage or place of performance and as an indigenous & distinct folk-form.
Maanch is performed in open space with barest of theatrical equipments, where the stage has a round shape and is never covered from any side; nor is a curtain used as a background. The stage is prepared from wooden poles and is used to provide the platform at a height of five to six feet or even more from the ground. The length of the stage is generally thirty feet while the width is about twenty feet. Generally, most actors in Maanch are from artisan classes like Goldsmiths, Tailors, Carpenters, Gardeners, and Coppersmiths. Only men can participate in this though there was one exemption has been eccentric woman, Babajan, who appeared in heroic roles, about 20 years ago and she had worn a turban and a loose-sleeved shirt.
You Might Also Like: 
- Folk Dances of Madhya Pradesh 
- Download “सामान्य ज्ञान” Mobile App: http://tinyurl.com/msuqwq6 - Follow us on GOOGLE+: https://plus.google.com/+Madhyapradeshgk

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 24

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 24  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 24  हिंदी में:


मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम विद्युत उत्पादन कहाँ किया गया था ?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
Answer : D. ग्वालियर

पेंच ताप विद्युत गृह किस जिले में स्थित है ?
A. देवास
B. सीधी
C. मण्डला
D. छिन्दवाड़ा
Answer : D. छिन्दवाड़ा

" कादम्बरी " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : D. बाणभट्ट

" अभिज्ञानशाकुंतलम् " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : A. कालिदास

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक बोली जाने वाली बोली कौन सी है ?
A. मालवी
B. बुन्देलखण्डी
C. ब्रज
D. गोण्डी
Answer : B. बुन्देलखण्डी

चित्रावण किस अंचल की लोकचित्र कला है ?
A. बुन्देलखण्ड
B. बघेलखण्ड
C. निमाड़
D. मालवा
Answer : D. मालवा

खम्बा बाबा कहाँ स्थित है ?
A. शिवपुरी
B. विदिशा
C. ओरछा
D. मांडू
Answer : B. विदिशा

 भिलाला किस जनजाति की उपजाति है ?
A. कोल
B. भील
C. बैगा
D. कोरकू
Answer : B. भील

भुईदार किस जनजाति की उपजाति है ?
A. गोंड
B. भारिया
C. बैगा
D. माड़िया
Answer : B. भारिया

सैला नृत्य किस जनजाति का प्रमुख नृत्य है ?
A. गोंड
B. भारिया
C. बैगा
D. माड़िया
Answer : C. बैगा


सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना

सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना: प्रदेश के 1595 स्वास्थ्य केन्द्र पर नवम्बर 2012 से सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना की शुरूआत की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के तहत रोगियों को आवश्यक दवाएँ निःशुल्क प्राप्त होंगी। दवा या औषधि के उपलब्ध न होने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा दवा क्रय कर उपलब्ध करवाई जा रही है। औषधि वितरण योजना में चिकित्सक के दवा पर्चे का रिकार्ड रखा जायेगा और इसका नियमित ऑडिट भी होगा। योजना में शीघ्र ही अनुश्रवण की समीक्षा कम्प्यूटर द्वारा की जायेगी और क्रियान्वयन स्तर की समीक्षा करते हुए जिलों की रेंकिंग भी की जा रही है।

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 23

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 23  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 23  हिंदी में:


पेंच जल विद्युत परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है ?
A. मध्यप्रदेश - उत्तर प्रदेश
B. मध्यप्रदेश - महाराष्ट्र
C. मध्यप्रदेश - गुजरात
D. मध्यप्रदेश - ओडिशा
Answer : B. मध्यप्रदेश - महाराष्ट्र

अमरकंटक ताप विद्युत गृह किस क्षेत्र में स्थित है ?
A. सोहागपुर
B. बेढ़न
C. बुढ़ार
D. पाथरखेड़ा
Answer : A. सोहागपुर

" मालविकाग्निमित्रम् " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : A. कालिदास

" मालती माधव " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : C. भवभूति

मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन सी बोली नहीं बोली जाती है ?
 A. मालवी
B. बुन्देलखण्डी
C. गोण्डी
D. कौरवी
Answer : D. कौरवी

सुरैती किस अंचल की लोकचित्र कला है ?
A. बुन्देलखण्ड
B. बघेलखण्ड
C. निमाड़
D. मालवा
Answer : A. बुन्देलखण्ड

तिगवाँ किस जिले में स्थित है ?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
Answer : C. जबलपुर

मत्स्येन्द्रनाथ का समाधि स्थल है -
A. इंदौर
B. उज्जैन
C. भोपाल
D. मन्दसौर
Answer : B. उज्जैन

मध्यप्रदेश में कपड़ों का शहर किसे कहा जाता है ?
A. इंदौर
B. उज्जैन
C. भोपाल
D. मन्दसौर
Answer : A. इंदौर

टीकमगढ़ किस जिले में आता है ?
A. सागर
B. सहडोल
C. रीवा
D. उज्जैन
Answer : A. सागर 

Matki Dance of Madhya Pradesh

Matki Dance of Madhya Pradesh: Matki Dance is mostly performed in the Malwa region of Madhya Pradesh, India. It is a solo dance performed by ladies on special occasions like weddings, birthdays, or any other special occasion. In the Hindi language, matki means a small pitcher or a small earthen pot. In this dance, the ladies are dressed in sarees or in lehanga decorated with many ornaments. The main musical instrument used in this dance is the dhol. Matki dance is generally performed in a circular position. Women balance an earthern pot on their head. They also have a veil on their face. 
Women while performing their dance has to balance their pot so that their dance will be considered as an auspicious dance. Additionally this solo dance inhabits beautiful and colorful attires. This dance is also known by other names such as Khada Nach and Aada. Women even wear veil on their face while giving performance for this dance. Malwa region in Madhya Pradesh has got a fair number of dances and other recreational activities. Therefore Matki dance is also performed widely by the talented dance performers at the time of wedding events.
You Might Also Like: 
- Folk Dances of Madhya Pradesh 
- Download “सामान्य ज्ञान” Mobile App: http://tinyurl.com/msuqwq6 - Follow us on GOOGLE+: https://plus.google.com/+Madhyapradeshgk

मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर-कान्ट्रेक्टर योजना

मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर-कान्ट्रेक्टर योजना: प्रदेश के अधोसंरचना विकास कार्यों में योगदान के लिये प्रदेश के युवा अभियंताओं को कान्ट्रेक्टर के रूप में क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से 'मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर-कांट्रेक्टर योजना'' तैयार की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की 16 जनवरी, 2013 को युवा पंचायत में की गई घोषणा के अनुपालन में 14 अगस्त 2013 को मंत्रि-परिषद् ने योजना को मंजूरी दी।
योजना के क्रियान्वयन के लिये लोक निर्माण विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। योजना में किसी भी संकाय के इंजीनियरिंग में डिग्रीधारी 500 युवा अभियंता को 6 माह का प्रशिक्षण (इन्टर्नशिप) दिया जायेगा। प्रारंभिक वर्ष में प्रायोगिक तौर पर 500 युवा अभियंता को प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है। आगामी वर्षों में लक्ष्य और उपलब्धि का पुनरावलोकन कर लक्ष्य प्रतिवर्ष निर्धारित किया जायेगा। प्रशिक्षण की छह माह की अवधि को तीन भाग में विभाजित किया गया है। इसमें दो माह एकेडेमिक ट्रेनिंग दी जायेगी। कार्यालयीन ज्ञान तथा विभाग के संबंध में जानकारी के लिये एक माह और मैदानी प्रशिक्षण तीन माह का होगा। प्रशिक्षु को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदक डिग्री करने के 3 वर्ष के अंदर ही आवेदन कर सकता है। आवेदकों की संख्या अधिक होने पर प्रशिक्षु का चयन लॉटरी द्वारा किया जा सकेगा। प्रशिक्षुओं के चयन में राज्य सरकार द्वारा जारी सेवा भर्ती नियमों में अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला वर्ग के लिये निर्धारित आरक्षण कोटे का पालन किया जायेगा।
प्रशिक्षण अवधि में स्नातक अभियंता को 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। मैदानी प्रशिक्षण के समय मैदानी भत्ते के रूप में 2000 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त दिया जायेगा। योजना में प्रशिक्षित युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर को निविदा शर्तों में प्रावधान अनुसार उप ठेके (सब लेट्टिंग) के माध्यम से प्रतिष्ठित ठेकेदारों से भी जोड़ा जायेगा। प्राप्त अनुभव से युवा आगामी ठेके ले सकेंगे। प्रशिक्षण के बाद युवा इंजीनियरों को राज्य शासन की केन्द्रीयकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत 'सी' श्रेणी में पंजीकृत किया जा सकेगा, लेकिन मध्यप्रदेश अनुज्ञापन मण्डल (विद्युत) विनियमन 1960 की पूर्ति के लिये विद्युत वितरण, ट्रांसमिशन और उत्पादन से संबंधित कार्यों के लिये ठेकेदारों को 'ए' और 'बी' श्रेणी के विद्युत लायसेंस धारक होने की आवश्यकता यथावत बनी रहेगी। योजना में प्रशिक्षित इंजीनियर मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में 25 लाख रुपये तक ऋण प्राप्त कर सकेंगे।

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 22

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 22  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 22  हिंदी में:

सन 1857 के विद्रोह में मध्यप्रदेश में सबसे पहले विद्रोह कहाँ हुआ था ?
A. नीमच छावनी
B. लश्कर छावनी
C. सतना छावनी
D. रायगढ़ छावनी
Answer : A. नीमच छावनी

तानसेन मध्यप्रदेश के किस राजा के दरबार में थे ?
A. होल्कर
B. परमार
C. जीवाजी राव सिंधिया
D. राजा रामचन्द्र
Answer : D. राजा रामचन्द्र

हरदा किस संभाग में आता है ?
A. रीवा
B. नर्मदापुरम
C. सागर
D. उज्जैन
Answer : B. नर्मदापुरम

निम्नलिखित में से कौन सा शहर भारतीय मानक समय ( Indian Standard Time) देशांश के निकटतम है ?
A. इंदौर
B. होशंगाबाद
C. सागर
D. उज्जैन
Answer : B. होशंगाबाद


निम्न में से किस मिट्टी में बालू की अधिकता होती है ?
A. काली मिट्टी
B. लाल - पीली मिट्टी
C. मिश्रित मिट्टी
D. जलोढ़ मिट्टी
Answer : D. जलोढ़ मिट्टी

 झाड़ी दाहा जलप्रपात किस नदी पर है ?
A. नर्मदा
B. ताप्ती
C. चम्बल
D. सोन
Answer : C. चम्बल

मध्यप्रदेश में किस स्थान को ऊर्जा राजधानी उपनाम से जाना जाता है ?
A. बेढ़न ( सिंगरौली )
B. बालाघाट
C. जबलपुर
D. दतिया
Answer : A. बेढ़न ( सिंगरौली )

मध्यप्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ है ?
A. धार
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. रतलाम
Answer : B. इंदौर

मध्यप्रदेश में आकाशवाणी की शुरुआत किस नगर से हुई थी ?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
Answer : B. इंदौर

मध्यप्रदेश में डाकसेवा की शुरुआत किस नगर से हुई थी ?
A. 1962 ई.
B. 1964 ई.
C. 1966 ई.
D. 1968 ई.
Answer : A. 1962 ई.

निःशुल्क पैथालॉजी जाँच योजना

निःशुल्क पैथालॉजी जाँच योजना: प्रदेश शासन द्वारा लोगों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन उपलब्ध करवाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब राज्य सरकार द्वारा सभी शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सकीय जाँचों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। योजना में विभिन्न स्तर के चिकित्सा संस्थानों में अनिवार्यतः उपलब्ध करवाई जाने वाली पैथालॉजी जाँच सुविधाओं को तय सूची के अनुसार उपलब्ध करवाया जायेगा। सूची के अनुसार जिला चिकित्सालयों में 38 तरह की पैथालॉजी जाँच निःशुल्क रूप से करवाई जायेगी। सिविल अस्पतालों में 29, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 25, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 16 और उप स्वास्थ्य केन्द्रों और आरोग्य केन्द्रों पर 5 प्रकार की जाँच की निःशुल्क रूप से सुविधा आम-आदमी के लिये उपलब्ध करवाई जा रही है।
भविष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 28, सिविल अस्पतालों में 32 एवं जिला चिकित्सालयों में 48 तरह की जाँच की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। यह सुविधा समस्त एपीएल, बीपीएल बाह्य रोगियों एवं अस्पताल में भर्ती रोगियों को उपलब्ध रहेगी। जाँच के लिये आवश्यक सामग्री और उपकरण चिकित्सा संस्थाओं में सुनिश्चित करवाये गये हैं। जाँचों में कोई व्यवधान न आये, इसके लिये लेब टेक्नीशियन एवं लेब सहायकों के पद भी शीघ्र भरे जा रहे हैं। शासकीय अस्पतालों में पैथालॉजिकल जाँचों के अलावा उपलब्धता के अनुसार ई.सी.जी., सोनोग्राफी, ईको-कार्डियोग्राफी एवं एक्स-रे की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। इनके लिये किसी प्रकार का कोई शुल्क रोगियों से नहीं लिया जायेगा।

अटल ज्योति अभियान

अटल ज्योति अभियान: ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में 24 घण्टे तथा खेती के लिये कम से कम 10 घंटे बिजली देने के लिये अटल ज्योति अभियान लागू किया गया। अभियान को जुलाई माह तक प्रदेश के सभी 50 जिलों में लागू कर दिया गया है। भरपूर बिजली मिलने से गाँव में लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछने और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलने की शुरूआत हो गई है।

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 21

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 21  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 21  हिंदी में:

ग्वालियर में सिंधिया वंश की स्थापना किसने की थी ?
A. माधवराव सिंधिया
B. जीवाजी राव सिंधिया
C. रानोजी सिंधिया
D. दौलतराव सिंधिया
Answer : C. रानोजी सिंधिया

चंद्रशेखर आजाद का जन्म किस जिले में हुआ था ?
A. झाबुआ
B. उज्जैन
C. इंदौर
D.मन्दसौर
Answer : A. झाबुआ

सीधी जिले का निर्माण कब किया गया था ?
A. 2009 ई.
B. 2008 ई.
C. 2007 ई.
D. 2006 ई.
Answer : B. 2008 ई.

मध्यप्रदेश का कौन सा क्षेत्र गौण्डवाना कहलाता है ?
A. नर्मदा घाटी
B. चम्बल घाटी
C. उत्तरी क्षेत्र
D. दक्षिण-पूर्व क्षेत्र
Answer : D. दक्षिण-पूर्व क्षेत्र


बेसाल्ट चट्टान से कौन सी मिट्टी का निर्माण होता है ?
A. काली मिट्टी
B. लाल - पीली मिट्टी
C. मिश्रित मिट्टी
D. जलोढ़ मिट्टी
Answer : A. काली मिट्टी


मंधार जलप्रपात किस नदी पर है ?
A. नर्मदा
B. ताप्ती
C. चम्बल
D. केन
Answer : A. नर्मदा


ज्वार की कृषि के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त होती है ?
A. काली मिट्टी
B. लाल - पीली मिट्टी
C. मिश्रित मिट्टी
D. जलोढ़ मिट्टी
Answer : C. मिश्रित मिट्टी

निम्न में से कौन सी नदी सर्वाधिक मृदा अपरदन करती है ?
A. नर्मदा
B. ताप्ती
C. चम्बल
D. केन
Answer : C. चम्बल

मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन सा है ?
A. राला मण्डल
B. पनपठा
C. नौरादेही
D. करेरा
Answer : A. राला मण्डल

मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र से टंग्स्टन प्राप्त होता है ?
A. ग्वालियर
B. बघेलखण्ड
C. होशंगाबाद
D. मालवा
Answer : A. ग्वालियर

मध्यप्रदेश समसामयिकी अक्टूबर 2015 | MP Current Affairs October 2015

मध्यप्रदेश समसामयिकी अक्टूबर 2015 (MP Current Affairs October 2015): Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Current Affairs New, Updates, Questions for the Month of October 2015 for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश समसामयिकी अक्टूबर 2015 | MP Current Affairs October 2015:
  • मध्यप्रदेश ग्रामोद्योग ग्लोबल अभियान के तहत राष्ट्रीय खादी उत्सव 2 से 14 अक्टूबर तक भोपाल में होगा। कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री सुश्री कुसुम महदेले गाँधी जयंती 2 अक्टूबर को शाम 6 बजे गौहर महल में उत्सव का शुभारंभ करेंगी।
  • किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 4 अक्टूबर को प्रात: बालाघाट से जनभखारी जाकर लाख इकाई का शुभारंभ करेंगे।
  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ''मेक इन इंडिया' अभियान से अन्य देशों के साथ-साथ जापान और दक्षिण कोरिया में भारत में निवेश के प्रति आकर्षण बढ़ा है। 
  • मुख्यमंत्री ने दोनों देशों की यात्राओं का विस्तार से ब्यौरा देते हुए बताया कि जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोगी एजेंसी इंदौर और भोपाल की मेट्रो परियोजना के लिए 12 हजार करोड़ रूपए 0.3 प्रतिशत ब्याज दर पर देने के लिए सहमत हो गई है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के लिए 2200 करोड़ रूपए, ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए 2000 करोड़ रूपए देने की भी सहमति हुई है।
  • सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल ने आयोग की अनुशंसाओं पर शासन द्वारा प्रारंभ की गयी योजनाओं तथा उनकी शर्तों के मापदंड की जानकारी की समीक्षा की।
  • पर्यूषण महापर्व के पावन अवसर पर 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास पर क्षमावाणी कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम शाम 6.30 बजे से शुरू होगा।
मोगली पेंच अभयारण्य में मोगली उत्सव 
आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने 10 अक्टूबर को सिवनी जिले के ग्राम टुरिया में तीन दिवसीय मोगली बाल उत्सव का शुभारंभ किया। श्री सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर बच्चों को पेंच नेशनल पार्क के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में ग्राम टुरिया में 70 लाख की लागत से निर्मित हाट-बाजार का लोकार्पण किया गया, जिसमें मोगलीमय प्रवेश द्वार, ओपन थियेटर भी शामिल हैं। सभी जिलों से पहुँचे 289 मोगली-मित्रों एवं 52 मार्गदर्शी शिक्षक टुरिया पेंच नेशनल पार्क पहुँचकर उत्साहित नजर आये। श्री ज्ञान सिंह ने विद्यार्थियों को उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्सव का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण से परिचित करवाकर वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। पर्यावरण संरक्षण से वर्षा, वर्षा से खेती, खेती से खुशहाली तथा खुशहाली एवं शांति से ही विकास की राह प्रशस्त होती है। उन्होंने कहा कि जंगल आदिवासियों की अमूल्य धरोहर है। आदिवासियों को अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलवाना चाहिये। सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं ताकि आदिवासी बच्चे भी पढ़-लिखकर अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनें।


Madhya Pradesh Current Affairs September 2015

Madhya Pradesh (MP) Current Affairs for September 2015: Madhya Pradesh Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for MPPSC, IAS/ Bank, MP Police, MP Patwari Exam and other competitive examinations across Madhya Pradesh.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Madhya Pradesh Current Affairs, India GK and World GK during whole month of Sept. 2015. For Current Affairs Live Updates Follow us:
FACEBOOK: https://www.facebook.com/MadhyapradeshLive
"सामान्य ज्ञान" FREE Apphttp://tinyurl.com/msuqwq6
Madhya Pradesh Current Affairs for September 2015 - Daily Updates:

 The first Railway Zone without unmanned level crossings
        The West-Central Railway (WCR) zone has become the first Railway Zone in Indian Railways to eliminate all unmanned level crossings. The target was achieved after all 118 unmanned level crossings of WCR zone were eliminated in phase manner by August 31, 2015. 80 crossings were eliminated in the financial year 2014-15 and the remaining 38 crossings were eliminated in August 2015. This target was achieved by constructing 33 Limited Height Sub Ways (LHs) and manning of 30 level crossings. It is a being considered as a big success in the safety initiative of Indian Railways.

Where is the headquartered of  The West-Central Railway (WCR) zone of Indian Railways situated?
A. Bhopal
B. Itarsi
C. Jabalpur
D. Indore
Answer : C. Jabalpur

The Tenth World Hindi Conference (विश्व हिंदी सम्मेलन)
The Tenth World Hindi Conference (विश्व हिंदी सम्मेलन) organized in Bhopal, Madhya Pradesh with the theme of Hindi Jagat-Vistar and Sambhavnaye. The three-day conference was inaugurated by Prime Minister Narendra Modi. It has been organised in Madhya Pradesh for the first time and being held in India after 32 years. It is joint event of Union Ministry of External Affairs in partnership with the state Government of Madhya Pradesh. This edition of conference will host scholars from 39 countries who are going to discuss issues like Hindi in administration, foreign policy and law during the event. An exhibition showcasing assimilation of Hindi with modern techniques also has been set up at the conference venue. World Hindi Conference The First World Hindi Conference was organized in Nagpur by then Prime Minister Indira Gandhi. It was held from 10 to 12 January 1975. Since then every year 10th January is being observed as the World Hindi Day. In the first conference, then Prime Minister of Mauritius Seewoosagur Ramgoolam was Chief Guest and it was attended by 122 delegates from 30 countries. Ninth edition of World Hindi Conference was held in Johannesburg, South Africa in 2012.

The World Hindi Day is observed on
A. 14th Sept.
B. 10th Jan.
C. 10th Sept.
D. 14th Jan.
Answer ; B. 10th Jan.


Hindi Diwas is observed in India on
A. 14th Sept.
B. 10th Jan.
C. 10th Sept.
D. 14th Jan.
Answer ; A. 14th Sept.

The First World Hindi Conference was organized in 
A. Bhopal
B. Jabalpur
C. Indore
D. Nagpur
Answer : D. Nagpur

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 20

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 20  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 20  हिंदी में:

 खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने करवाया था ?
A. चंदेल वंश
B. शुंग वंश
C. प्रतिहार वंश
D. परमार वंश
Answer : A. चंदेल वंश

ताम्रपाषाण संस्कृति से सम्बद्ध स्थल कायथा किस जिले में है ?
A. ग्वालियर
B. उज्जैन
C. भिण्ड
D. रायसेन
Answer : B. उज्जैन

मध्यप्रदेश की सीमा किस राज्य से नहीं लगती ?
A. उत्तर प्रदेश
B. राजस्थान
C. महाराष्ट्र
D. तेलंगाना
Answer : D. तेलंगाना

भूवैज्ञानिक दृष्टि से मध्यप्रदेश भाग है ?
A. विन्ध्यन शैल का
B. गोंडवानालैंड का
C. दक्कन ट्रैप का
D. इनमें से कोई नहीं
Answer : B. गोंडवानालैंड का


कपास की कृषि के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त होती है ?
A. काली मिट्टी
B. लाल - पीली मिट्टी
C. मिश्रित मिट्टी
D. जलोढ़ मिट्टी
Answer : A. काली मिट्टी

पाताल पानी जलप्रपात किस नदी पर है ?
A. नर्मदा
B. ताप्ती
C. चम्बल
D. केन
Answer : C. चम्बल

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब प्रारम्भ की गई थी ?
A. 1999 - 2000
B. 2000 - 2001
C. 2001 - 2002
D. 2002 - 2003
Answer : A. 1999 - 2000

मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा अभयारण्य कौन सा है ?
A. राला मण्डल
B. पनपठा
C. नौरादेही
D. करेरा
Answer : C. नौरादेही

मध्यप्रदेश में सर्प उद्यान कहाँ है ?
A. भोपाल
B. ग्वालियर
C. इंदौर
D. जबलपुर
Answer : A. भोपाल 

ब्रेडरी जाति है ?
A. शेर की
B. चीतल की
C. बारहसिंगा की
D. हिरण की
Answer : C. बारहसिंगा की 

प्रतिभा किरण योजना

प्रतिभा किरण योजना: प्रतिभा किरण योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की मेधावी छात्राओं को शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह लाभ उन छात्राओं को मिलता है , जिन्होंने शहर की पाठशाला से 12 वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हो। उसे उत्तीर्ण वाले वर्ष में ही उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेना जरूरी है। उसे परम्परागत उपाधि पाठयक्रम के लिए प्रतिवर्ष 500 रुपए प्रतिमाह 10 माह तक तथा तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा पाठयक्रम के लिए 750 रुपए प्रतिमाह का प्रोत्साहन दिया जाता है।
शहरी गरीब परिवारों में मेधावी लड़कियां कॉलेज में पढ़ना चाहती हैं। लेकिन इसमें पैसे की कमी आड़े आती है। इस योजना के क्रियान्वयन से अब यह अड़चन दूर हो गयी हैं।

Gaur Maria dance

Gaur Maria dance: Gaur Maria dance is performed in Bastar District is a district of the state of Chhattisgarh and some part of Madhya Pradesh. It is the dance form which is performed in order to raise the spirit of Hunting among the people of the tribe. Gaur is the word which stands for ferocious bison in its meaning. The announcement for this dance form is made by using the trumpet of Bamboo or by using the horn. The entry of the men in the floor is very attractive. They enter with the music of flute and the beats of the drums. All the men are meant to wear head dresses which are full of cowries and with the feather of peacock all around.
The participants carry dancing sticks called 'Tirududi' in their right hands and tap them according to the drumbeats. They perform in their own groups by the side of the male members. Sometimes, they also take the liberty to cross and re-cross in between the groups of male dancers and drummers. The jingling anklets of the dancers truly correspond to the songs of their lips as they move further in dancing.
You Might Also Like: 
- Folk Dances of Madhya Pradesh 
- Download “सामान्य ज्ञान” Mobile App: http://tinyurl.com/msuqwq6 - Follow us on GOOGLE+: https://plus.google.com/+Madhyapradeshgk

मुख्यमंत्री पेयजल योजना

मुख्यमंत्री पेयजल योजना: ग्रामीण क्षेत्रों में लागू इस योजना का उद्देश्य ऐसे गाँवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना है। जहां की जनसंख्या एक हजार से कम और पाँच से अधिक हो और वहां पेयजल की कोई सुविधा उपलब्ध न हो। योजना के तहत प्रदेश के 1500 गाँव में पाँच करोड़ रूपये की लागत से 1200 से अधिक पेयजल स्त्रोत विकसित किये जा रहे हैं। आगामी वर्षों में 13 हजार से अधिक गाँवों में सतही पेयजल योजनाएं बनाई जायेंगी।
मुख्यमंत्री पेयजल योजना के क्रियान्वयन की दिशा में सभी 50 जिलों में जिला स्तरीय पेजयल समीक्षा समिति की बैठक में एक हजार 482 गाँवों के लिये लक्ष्य से 200 अधिक 1 हजार 207 पेयजल योजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिन पर क्रियान्वयन भी शुरू हो गया है। इस योजना से ऐसे छोटे गांवों में पेयजल के साधन उपलब्ध हो रहे है जहां कोई साधन नहीं था।

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 19

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 19  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 19  हिंदी में:

चन्द्रगुप्त द्वितीय की राजधानी कहाँ थी ?
A. ओंकारेश्वर
B. भोजपुर
C. साँची
D. उज्जयिनी
Answer : D. उज्जयिनी

मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सूचना मिलती है ?
A. दशपुर
B. खजुराहो
C. चंदेरी
D. धार
Answer : A. दशपुर


15 अगस्त, 2003 को अशोकनगर जिले का गठन किस जिले का विभाजन करके किया गया था ?
A. अनूपपुर
B. सीधी
C. शहडोल
D. गुना
Answer :  D. गुना

बुंदेलखंड पठार की सबसे उँची चोटी कौन सी है ?
A. धूपगढ़
B. सिद्धबाबा
C. महादेव
D. सिगार
Answer : B. सिद्धबाबा


किस मिट्टी की उर्वरा शक्ति अधिक होती है ?
A. काली मिट्टी
B. लाल - पीली मिट्टी
C. मिश्रित मिट्टी
D. जलोढ़ मिट्टी
Answer : D. जलोढ़ मिट्टी

मध्यप्रदेश में न्यूनतम शुद्ध कृषित भूमि किस जिले में है ?
A. ग्वालियर
B. उज्जैन
C. मण्डला
D. मन्दसौर
Answer : C. मण्डला

मध्यप्रदेश में गांजा का उत्पादन किस जिले में होता  है ?
A. खण्डवा
B. खरगौन
C. मण्डला
D. मन्दसौर
Answer : A. खण्डवा

 मध्यप्रदेश में एकमात्र ऋतु वेधशाला कहाँ स्थित है ?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
Answer : B. इंदौर

मध्यप्रदेश में ग्रीष्म ऋतु को क्या कहा जाता है ?
A. युनाला
B. मावठ
C. चौमासा
D. सियाला
Answer : A. युनाला


मध्यप्रदेश में शीत ऋतु को क्या कहा जाता है ?
A. युनाला
B. मावठ
C. चौमासा
D. सियाला
Answer : D. सियाला

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: इस योजना का उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/ परित्याक्ता के विवाह के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। यह सहायता सामूहिक विवाह में ही दी जाती है। इसकी शर्त यह है कि कन्या ने विवाह की निर्धारित आयु पूरी कर ली हो। पूर्व में इसके तहत 6500 रूपये की सहायता कन्या की गृहस्थी की व्यवस्था के लिये तथा एक हजार रूपये सामूहिक विवाह आयोजन के खर्चे र्की पूर्ति के लिये दी जाती थी। अब इस राशि को बढ़ाकर दस हजार रूपये कर दिया या है। इसमें नौ हजार रूपये कन्या की गृहस्थी के लिये और एक हजार रूपये सामूहिक विवाह आयोजन खर्च के लिये है।
भारतीय समाज में कन्या के विवाह की चिन्ता हर गरीब परिवार में विशेष रूप से बहुत होती है। उनके पास अपने रोजमर्रा के खर्च की पूर्ति के लिये ही पर्याप्त पैसा नहीं होता , तो वे बेटी की शादी के लिये एक मुश्त खर्च जुटाने के लिये कर्ज का सहारा लेते है या कोई चीज बेचते हैं। गरीब परिवारों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष पहल पर यह योजना शुरु की गई। इस योजना में सामूहिक विवाह किये जाते हैं जिससे आपसी सद्भाव भी बढ़ता है और शादियों पर अनावश्यक होने वाले खर्च पर भी रोक लगती है। इसकी एक विशेषता यह भी है कि इसका लाभ सभी समुदायों को मिलता है। ऐसे आयोजनों में हिन्दु और मुसलमान दोनों समुदायों के विवाह एक ही परिसर में होते हैं जिससे सम्प्रदायिक सद्भाव की भावना का विकास होता है।

मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्व-रोजगार योजना

मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्व-रोजगार योजना: प्रदेश में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 से पिछड़े वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को कृषि, उद्योग, सेवा व्यवसाय आदि में रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्व-रोजगार योजना शुरू की गई। इस योजना में हितग्राहियों को बैंक के माध्यम से अधिकतम 25 लाख रुपये तक का ऋण स्वीकृत किये जाने का प्रावधान है। स्वीकृत ऋण में 25 प्रतिशत पूंजी अनुदान एवं 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिये जाने का भी प्रावधान रखा गया है।
पिछड़े वर्ग के लोग अधिकतर आर्थिक रुप से कमजोर होते हैं। वे अगर कोई रोजगार शुरु करना चाहे तो उन्हें उसके लिये पैसा जुटाने में बहुत तकलीफ होती है। बैंको के माध्यम से भी कर्ज आदि प्राप्त करने में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस योजना से खुद का रोजगार शुरु करने वाले पिछड़े वर्ग के लोगों को काफी सहायता मिली है।

Grida dance of Madhya Pradesh

Grida dance of Madhya Pradesh: Grida is a form of folk dance that is performed in the state of Madhya Pradesh in India. This dance is an integral part of Madhya Pradesh and allows the people to enjoy by celebrating their joyous .The dance is performed in many of the villages in India. The occasion when the dance is performed is when the Rabi crop is ready for harvesting. All the villagers come together to enjoy the movement of life and perform the Grida dance. The joy of the villagers knows no bounds because their hard work has been paid successfully. The dance and celebrations continue throughout the day.
The dancing program continues till dusk, which begins at day break. Every year, one of the villages plays the host for the event and the groups of villages performing together take turns to hold the event annually, playing the host. The village that hosts the event invites other villages in advance to prepare and participate in the performance of the Grida Dance.
You Might Also Like: 
- Folk Dances of Madhya Pradesh 
- Download “सामान्य ज्ञान” Mobile App: http://tinyurl.com/msuqwq6 - Follow us on GOOGLE+: https://plus.google.com/+Madhyapradeshgk

विक्रमादित्य नि:शुल्क शिक्षा योजना

विक्रमादित्य नि:शुल्क शिक्षा योजना: राज्य सरकार द्वारा गरीबों में भेदभाव को समाप्त करते हुए सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों के विकास और कल्याण की दिशा में सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग गठित कर आयोग की अनुशंसा पर विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना लागू की गई है। योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे के सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर पर निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करना है। योजना में निर्धन वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को स्नातक स्तर पर निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, जिन्होंने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हो और उनके अभिभावकों की वार्षिक आय 42 हजार रुपए से कम हो।