MP Vidhan Sabha 7 Officers Recruitment 2015 Notification, Application Form

Madhya Pradesh Legislative Assembly (Vidhan Sabha) Secretariat, Bhopal (M.P.) invites applications for the following posts of Gazetted Officers Gr. II in the establishment of MP Legislative Assembly  :
Job Post: Gazetted Officers Gr. II
Total post: 7 posts (UR-2, OBC-1, SC-1, ST-3)
Pay Scale : Rs. 15600-39100 grade pay Rs. 5400/-
Age : 40 years as on 01/12/2015, relaxation to certain category of candidates as per rules.
How to Apply: Eligible and interested candidates should send application along with self attested copies of certificates and 3 passport size photos  should be send to the Principal Secretary, Madhya Pradesh Vidhan Sabha Secreteriat, Indira Gandhi Vidhan Bhawan, Arera Hills, Bhopal (M.P.) - 462004 on or before 14th December 2015.
Last date: 14th December 2015
For Job details visit: http://www.mpvidhansabha.nic.in

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 29

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 29  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 29  हिंदी में:


" उत्तर रामचरित " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : C. भवभूति


" रघुवंशम् " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : A. कालिदास


तिलंगा किस अंचल की लोकचित्र कला है ?
A. बुन्देलखण्ड
B. बघेलखण्ड
C. निमाड़
D. मालवा
Answer : B. बघेलखण्ड


अगरिया किस जनजाति की उपजाति है ?
A. गोंड
B. भील
C. बैगा
D. कोरकू
Answer : A. गोंड


 मोरते किस अंचल की लोकचित्र कला है ?
A. बुन्देलखण्ड
B. बघेलखण्ड
C. निमाड़
D. मालवा
Answer : A. बुन्देलखण्ड


पण्डो किस जनजाति की उपजाति है ?
A. गोंड
B. भारिया
C. कोल
D. माड़िया
Answer : B. भारिया


गुना किस नदी के तट पर स्थित है ?
A. नर्मदा
B. पार्वती
C. चम्बल
D. बेतवा
Answer : D. बेतवा


कसाईखाना आंदोलन 1920 किसके नेतृत्व में किया गया था ?
A. तात्या टोपे
B. माखन लाल चतुर्वेदी
C. लक्ष्मण सिंह चौहान
D. नरहरि अग्रवाल
Answer : B. माखन लाल चतुर्वेदी


कर वृद्धि विरोधी आंदोलन (1935) निम्न में से किस से संबंधित है ?
A. शिवपुरी
B. सागर
C. झाबुआ
D. मण्डला
Answer : C. झाबुआ


तात्या टोपे को कब फांसी दी गई थी ?
A. 15 मार्च 1857
B. 18 अप्रैल 1857
C. 15 मार्च 1859 
D. 18 अप्रैल 1859
Answer : D. 18 अप्रैल 1859

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 28

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 28  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 28  हिंदी में:

" श्रृंगार शतक " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : B. भर्तृहरि

जिरोती किस अंचल की लोकचित्र कला है ?
A. बुन्देलखण्ड
B. बघेलखण्ड
C. निमाड़
D. मालवा
Answer : C. निमाड़

" ऋतुसंहार " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : A. कालिदास

नरोतिया किस जनजाति की उपजाति है ?
A. कोल
B. भील
C. बैगा
D. माड़िया
Answer : C. बैगा

राजगढ़ किस नदी के तट पर स्थित है ?
A. नर्मदा
B. पार्वती
C. चम्बल
D. बेतवा
Answer : B. पार्वती

घोड़ा डोंगरी सत्याग्रह कहाँ किया गया था ?
A. होशंगाबाद
B. छिन्दवाड़ा
C. बैतूल
D. सागर
Answer : C. बैतूल


मध्यप्रदेश शासन का प्रमुख ध्येय वाक्य है -
A. निष्काम सेवा
B. सत्यमेव जयते
C. सत्य और अहिंसा
D. सत्यम् शिवम् सुन्दरम्
Answer :  B. सत्यमेव जयते


मध्यप्रदेश के राज्य पक्षी दूधराज का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
A. ग्रेंकुला इंडिका
B. ग्रेटि पेन्निसुलेरिस
C. इंडियन स्माल क्रेन
D. पैराडाइज फ्लाईकेचर
Answer : D. पैराडाइज फ्लाईकेचर


वैदिक ग्रंधों में मालवा का उल्लेख किस नाम से है ?
A. महाकौशल
B. निमाड़
C. अवंतिका
D. विंध्याचल
Answer : C. अवंतिका


'तेवर' नामक स्थान से किस काल की मुद्राएं प्राप्त हुई हैं ?
A. कुषाण
B. गुप्त
C. मौर्य
D. सातवाहन
Answer : A. कुषाण

खेत तालाब योजना

खेत तालाब योजना: इस योजना का उद्देश्य कृषि के समग्र विकास के लिए सतही तथा भूमिगत जल की उपलब्धता को बढ़ावा है। सभी वर्गों के किसानों को इसका लाभ दिया जाता है। किसान स्वेच्छा से तालाब के तीन मॉडलों में से एक का चयन कर सकता है। सभी वर्गों के किसानों को लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है , जिसकी अधिकतम सीमा 16 हजार 350 रुपए है। खेत तालाब बारिश का पानी रोक कर उसे सिंचाई में उपयोग के लिए काफी कारगर सिध्द हुये हैं। पहले बारिश का पानी बेकार बह जाता था। एक तालाब से काफी बड़े क्षेत्र में पानी की सुविधा हो जाती है।

बीमारी सहायता निधि

बीमारी सहायता निधि: जिला/राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार के व्यक्ति को घातक और जान लेवा बीमारी होने पर डेढ़ लाख रुपए तक निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाती है, इसमें 25 हजार से 75 हजार रुपए तक की सहायता प्रभारी मंत्री और जिला कलेक्टर द्वारा तथा 75 हजार से डेढ़ लाख तक की सहायता स्वास्थ्य मंत्री द्वारा स्वीकृत की जाती है।
गंभीर बीमारी की स्थिति में गरीब व्यक्ति तो इलाज की बात सोच भी नहीं पाता। इसमें जितनी बड़ी राशि खर्च होती है , वह उनके पास नहीं होती। इस योजना से गरीबों को बहुत राहत मिली है।

Phulpati Dance

Phulpati Dance of Madhya Pradesh: Phulpati Dance is performed by the unmarried girls of Madhya Pradesh. It is a dance, which celebrates nature. This dance form is performed by the girls belonging to the semi-rural areas. It is performed on the occasion of Holi. During the Holi festival the revelers cannot restrain themselves from coming out with some sort of dance movements to the uneven manipulation of drums.
Unmarried girls dress themselves in most beautiful and colorful attires and wear exotic ornaments in order to perform this Phulpati dance. Also this dance is performed in open environment so that a full devotion and enjoyment of nature can be taken. 
Holi is considered as their main festival for Malwa region people. They used to celebrate it with great pomp and show. Therefore in order to have full fun during their festival they celebrate their festival by giving performance by dance of Phulpati.
You Might Also Like: 
- Folk Dances of Madhya Pradesh 
- Download “सामान्य ज्ञान” Mobile App: http://tinyurl.com/msuqwq6 - Follow us on GOOGLE+: https://plus.google.com/+Madhyapradeshgk

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 27

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 27  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 27  हिंदी में:

मध्यप्रदेश में जल विद्युत का उत्पादन कब आरम्भ हुआ ?
A. 1900 ई.
B. 1905 ई.
C. 1910 ई.
D. 1915 ई.
Answer : B. 1905 ई.

" हर्षचरित " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : D. बाणभट्ट

 नेऊरा नमे किस अंचल की लोकचित्र कला है ?
A. बुन्देलखण्ड
B. बघेलखण्ड
C. निमाड़
D. मालवा
Answer : B. बघेलखण्ड

" कुमारसम्भव " किसकी रचना है ?
A. कालिदास
B. भर्तृहरि
C. भवभूति
D. बाणभट्ट
Answer : A. कालिदास

ओझा किस जनजाति की उपजाति है ?
A. गोंड
B. भील
C. बैगा
D. भारिया 
Answer : A. गोंड

 रतलाम किस नदी के तट पर स्थित है ?
A. नर्मदा
B. पार्वती
C. चम्बल
D. बेतवा
Answer : C. चम्बल

घोड़ा डोंगरी सत्याग्रह किस सन में किया गया था ?
A. 1920
B. 1925
C. 1930
D. 1935
Answer : C. 1930

तात्या टोपे को कहाँ फांसी दी गई थी ?
A. ग्वालियर
B. दतिया
C. शिवपुरी
D. गुना
Answer : C. शिवपुरी


मध्यप्रदेश राज्य का राज्य प्रतीक चिन्ह कब अपनाया गया था ?
A. 1962
B. 1956
C. 1960
D. 1954
Answer : B. 1956


मध्यप्रदेश राज्य के राज्य प्रतीक चिन्ह में कितने रंग हैं ?
A. 7 
B. 6
C. 4
D. 5
Answer : D. 5

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना: गरीब परिवारों को महँगाई की मार से राहत देने के उद्देश्य से अप्रैल 2008 से शुरू की गई मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना को नया स्वरूप दिया गया है। जून 2013 से लागू नये स्वरूप में गेहूँ और चावल की रियायती दर को और कम कर दिया है तथा आयोडीनयुक्त नमक और शक्कर को इसमें शामिल किया गया है। वर्तमान में लगभग 18 लाख अंत्योदय और 56 लाख बीपीएल परिवारों को मिलाकर प्रति परिवार पाँच सदस्य के मान से करीब 3.5 लाख लोगों अर्थात् प्रदेश की आधी आबादी नये स्वरूप में गेहूँ एक रुपये किलो तथा चावल 2 रुपये किलो के मूल्य पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में साथ ही एक रुपये किलो की दर से आयोडीनयुक्त नमक भी दिया जा रहा है। इसके अलावा सरकार ने इन परिवारों को रियायती दर पर साढ़े तेरह रुपये किलो के हिसाब से दी जाने वाली शक्कर की आपूर्ति को जारी रखने का निर्णय लिया है।