Bhedaghat

Bhedaghat is a town in Jabalpur  district  in  the state of  Madhya Pradesh.  It  is  situated by the side of river Narmada and  is approximately 20 km from Jabalpur city. Its most  famous  sights are the Dhuandhar Falls, Marble Rocks, and the Chaunsath Yogini temple. Its major attraction is a waterfall known as Dhuandhar, which looks like smoke coming out of the river and therefore it got its name as "Dhuan(smoke) - dhar(flow of water)".  In  a moonlit  night, the travel  between  the marble  rock  mountains in a boat on the river Narmada is a heavenly site which should not be missed for anything. Different colors are seen of Marble rocks such as blue, white and pink.The tranquil beauty of the view is great. One can even enjoy the view of sunlight sparkling on the marble-white pinnacles. Another majestic view to enjoy is black and green volcanic seams other than white rocks.
The sun touches  highest  point  of the marble rocks for revealing a mystic beauty.Marble rocks are wonders of nature and amaze everyone  comes here. One will also be  amazed by seeing the river flowing through such magnificent white stones. So, what are you waiting for? Come here and take an unforgettable experience of scenic beauty. Such marvelous rocks are a fantastic treat to one’s eyes be it a day or night. The best  time to visit  Marble  rocks  spot is from November  to May. While doing boating, you should not miss a view of mountainous rocks get closer to each other at the point called Monkey’s Leap. A few other exciting rock formations are the horns of a cow, Horse’s footprints and a deer

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 13

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 13  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 13  हिंदी में:

पालपुर कूनो अभयारण्य किस जिले में है ?
A. मुरैना
B. श्योपुर
C. डबरा
D. दतिया
Answer : B. श्योपुर

मध्यप्रदेश की प्रथम जल विद्युत परियोजना कौन सी है ?
A. नर्मदा
B. ताप्ती
C. सोन
D. चम्बल
Answer : D. चम्बल

भिलाई स्टील प्लांट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया था ?
A. रूस
B. जर्मनी
C. फ्रांस
D. जापान
Answer : A. रूस

मध्यप्रदेश में किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई सबसे कम है ?
A. NH-2
B. NH-3
C. NH-17
D. NH-76
Answer : D. NH-76

आल्हा खण्ड किसकी रचना है ?
A. जगनिक
B. केशवदास
C. सिंगाजी
D. भूषण
Answer : A. जगनिक

जननी सुरक्षा योजना कब प्रारम्भ की गयी ?
A. 2004
B. 2005
C. 2006
D. 2007
Answer : B. 2005

बूढ़ादेव मध्यप्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं ?
A. कोल
B. भिलाल
C. भील
D. बैगा
Answer : D. बैगा

लारुकाज किस जनजाति का पर्व है ?
A. गोण्ड 
B. भिलाल
C. भील
D. बैगा
Answer : A. गोण्ड

मैथिलीशरण गुप्त सम्मान के अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है ?
A. ₹ 20 हजार 
B. ₹ 50 हजार
C. ₹ 1 लाख
D. ₹ 2 लाख 
Answer :  C. ₹ 1 लाख

"गाँधी पंचशती" किसकी रचना है ?
A. हरिशंकर परसाई
B. शरद जोशी
C. भवानी प्रसाद मिश्र
D. गजानन माधव मुक्तिबोध
Answer : C. भवानी प्रसाद मिश्र

इंस्पायर अवार्ड की राज्य-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 21 से 23 सितम्बर भोपाल में

इंस्पायर अवार्ड योजना में राज्य-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 21 से 23 सितम्बर को भोपाल में लगेगी। प्रदर्शनी में 1135 विद्यार्थी तथा 225 मार्गदर्शी शिक्षक भाग लेंगे। जिलों से चयनित छात्र-छात्राएँ अपने प्रोजेक्ट तथा मॉडल प्रदर्शित करेंगे। प्रदर्शनी में जिले से विद्यार्थियों की सहभागिता के संबंध में राज्य शासन ने सभी जिला कलेक्टर, स्कूल शिक्षा के संभागीय संयुक्त संचालक, डीईओ, आदिम-जाति कल्याण के सहायक आयुक्त/जिला संयोजक, डीपीसी को निर्देश दिये हैं। राज्य-स्तरीय प्रदर्शनी से 50-50 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिये किया जायेगा। राष्ट्रीय प्रदर्शनी 26 से 28 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगी। राज्य-स्तर पर चयनित 100 सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट तथा मॉडल राष्ट्रीय प्रदर्शनी में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिलों में तीन दिवसीय प्रदर्शनी 9 से 11 सितम्बर तक लगेगी। राज्य-स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेने के लिये चयनित छात्र-छात्राओं को समय से पहले लिखित में सूचना दी जायेगी। प्रदर्शनी-स्थल पर जिलेवार स्टॉल लगाये जायेंगे, ताकि संबंधित विद्यार्थी एवं शिक्षक स्टॉल पर पहुँचकर अपने विज्ञान प्रोजेक्ट/मॉडल का प्रदर्शन आसानी से कर सकें। हर जिले से छात्र-छात्राओं के साथ मार्गदर्शी शिक्षक भी भाग लेंगे। राज्य-स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेने वाले जिलों के विद्यार्थियों और मार्गदर्शी शिक्षकों को 21 सितम्बर को भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. में अपनी उपस्थिति देनी होगी। छात्र-छात्राओं की प्रभावी सहभागिता के लिये जिला-स्तर पर विज्ञान विशेषज्ञों का एक कोर-समूह गठित होगा। यह समूह विद्यार्थियों के चयनित प्रोजेक्ट तथा मॉडल को परिमार्जित करने और उसे राज्य-स्तर पर प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने में मागदर्शन एवं सहयोग देगा। राज्य-स्तरीय प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के साथ उनके पालक भाग नही ले सकेगें नहीं होगी। इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी जायेगी।प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिये कलेक्टर भोपाल की अध्यक्षता में राज्य-स्तरीय समिति गठित की गयी है। समिति में आयुक्त लोक शिक्षण एवं राज्य शिक्षा केन्द्र के प्रतिनिधि, उप आयुक्त/सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, पुलिस अधीक्षक भोपाल, संचालक राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान, आयुक्त नगर निगम, संयुक्त संचालक जनसंपर्क एवं लोक शिक्षण, भोपाल संभाग, डीईओ, डीपीसी, प्राचार्य डाइट सदस्य होंगे।

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 9 जनवरी 2016 को

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2016 आगामी 9 जनवरी को होगी। कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिये वे ही छात्र-छात्राएँ आवेदन के पात्र हैं, जो शासकीय/अशासकीय/ई.जी.सी. के कक्षा पाँचवीं में अध्ययनरत हैं तथा जिनका जन्म एक मई, 2003 से 30 अप्रैल, 2007 के मध्य हुआ हो। आवेदक ने कक्षा तीसरी, चौथी, पाँचवीं में लगातार प्रत्येक पूर्ण सत्र में अध्ययन किया हो तथा एक ही कक्षा में पुनरावृत्ति न की हो।
विद्यालय में छात्र/छात्राओं को शिक्षा, आवास, भोजन, यूनिफार्म, पाठ्य-पुस्तकें एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ नि:शुल्क दी जाती हैं। इसके अतिरिक्त छात्र/छात्राओं को कम्प्यूटर, इंटरनेट, स्मार्ट-क्लास की सभी सुविधा उपलब्ध है। चयन परीक्षा सुबह 11.30 बजे होगी। चयन परीक्षा के आवेदन-पत्र जिला शिक्षाधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबढ़, जिला भोपाल के कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन-पत्र पूर्ण रूप से भरकर खण्ड शिक्षाधिकारी के कार्यालय में जमा करने की अंतिमतिथि 30 सितम्बर, 2015 है।

भोपाल में बोट क्लब से सैर-सपाटा तक "जल सफारी" का शुभारंभ

पर्यटकों की सुविधाओं के विस्तार पर मध्यप्रदेश में तेजी से काम हो रहा है। इस श्रंखला में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा भोपाल में बोट क्लब से सैर-सपाटा तक जल मार्ग से मोटर बोट द्वारा 'जल सफारी' पेकेज की शुरूआत सोमवार को की गई। जल सफारी से पर्यटक बोट क्लब से सैर-सपाटा तक की यात्रा में पूरे समय वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की हरियाली का आनंद ले सकेंगे। जल-यात्रा 45 मिनिट की होगी। जल सफारी प्रात: 11 बजे से शुरू होगी। पर्यटकों को बोट क्लब से यात्रा की शुरूआत के समय वेलकम ड्रिंक और सैर-सपाटा पहुँचने के बाद लंच उपलब्ध करवाया जायेगा। वापसी यात्रा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर 2.45 बजे बोट क्लब पहुँचेगी।
जल सफारी की आनंददायक यात्रा का शुल्क (भोजन सहित) 18 व्यक्ति के समूह के लिये 12 हजार रुपये रखा गया है। पर्यटकों को इस दर पर पहले एक महीने 30 प्रतिशत रियायत दी जायेगी।

Stenographer Jobs in MP High Court, Jabalpur - Last date 21st September 2015

High Court of Madhya Pradesh, Jabalpur (MP) issued recruitment advertisement for recruitment of 28 Stenographers and Translators in the High Court of Madhya Pradesh. On line application are invited for the recruitment of following posts in MP High Court :
1. English Stenographer 
Total Post: 28 posts (UR-14, OBC-4, SC-5, ST-5)
Pay Scale : Rs. 9300 - 34800 grade pay Rs. 3600/-
2. Translator 
Total Post: 03 posts (UR-2, ST-1)
Pay Scale : Rs. 9300 - 34800 grade pay Rs. 3200/-
How to Apply: Eligible and interested candidates should go through detail notification and apply Online at MP Online website  http://www.mponline.gov.in on or before 21/09/2015.
Last date: 21st September 2015.
For Online apply visit: http://www.mponline.gov.in

मंगल दिवस योजना

मंगल दिवस योजना
योजना का नाम: मंगल दिवस योजना।
योजना का उद्देश्य: आंगनबाड़ी केन्‍द्र पर बच्‍चों की उपस्थिति बढ़ाना, सुरक्षित प्रसव, मातृ मृत्‍यु दर एवं शिशु मृत्‍यु दर में कमी, बच्‍चों में कुपोषण को कम करना तथा किशोरी बालिकाओं की उचित देखभाल करना।
संपर्क स्थान: निकट की आंगनबाड़ी या जिला महिला बाल विकास कार्यालय ।

Madhya Pradesh Current Affairs August 2015

Madhya Pradesh (MP) Current Affairs for August 2015: Madhya Pradesh Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for MPPSC, IAS/ Bank, MP Police, MP Patwari Exam and other competitive examinations across Madhya Pradesh.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Madhya Pradesh Current Affairs, India GK and World GK during whole month of Aug. 2015. For Current Affairs Live Updates Follow us:
FACEBOOK: https://www.facebook.com/MadhyapradeshLive
"सामान्य ज्ञान" FREE Apphttp://tinyurl.com/msuqwq6
Madhya Pradesh Current Affairs for August 2015 - Daily Updates:

BHEL commissions 500 MW thermal unit at Vindhyachal STPS  
On 7 August Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) commissioned a 500 MW thermal unit of NTPC’s Vindhyachal Super Thermal Power Station (STPS) in Vindhyanagar, Singrauli district of Madhya Pradesh. BHEL has successfully commissioned the seventh unit of 500 MW at Vindhyachal power station summing up to 3,500 MW the highest done by BHEL in power projects. For this project, BHEL had contributed in engineering, manufacture, design, supply, erection and commissioning of steam turbines. It also had important role in installing generators and boilers, along with associated auxiliaries and electricals, controls & instrumentation (C&I) and electrostatic precipitators (ESPs). BHEL particularly makes sets of 500 MW rating class and has commissioned so far 76 sets in the country. The sets supplied by BHEL have better operating Heat rate that consumes less coal while producing per unit of power. It should be noted that BHEL has established higher rated unit and thermal sets with a high degree of indigenization. In current financial year (2015-16) it has commissioned power plants with a cumulative capacity of 2,480MW.


मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 12

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 12  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 12  हिंदी में:

 1 नवम्बर 1956 को गठन के समय मध्यप्रदेश में कितने जिले थे ?
A. 39
B. 41
C. 43
D. 45
Answer : C. 43

विन्ध्यप्रदेश की राजधानी कहाँ थी ?
A. रीवा
B. सागर
C. कटनी
D. मन्दसौर
Answer : A. रीवा

मध्यप्रदेश में अधिकांश वर्षा किस मानसून से होती है ?
A. दक्षिण-पूर्वी मानसून
B. दक्षिण-पश्चिमी मानसून
C. पश्चिमी विक्षोभ
D. उत्तर-पश्चिमी मानसून
Answer : B. दक्षिण-पश्चिमी मानसून

कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को दो बराबर भागों में बाँटती है ?
A. नर्मदा घाटी क्षेत्र
B. मालवा पठार
C. विन्ध्य पर्वतीय क्षेत्र
D. बघेलखण्ड पठार
Answer : D. बघेलखण्ड पठार

चूलिया प्रपात किस नदी पर है ?
A. नर्मदा
B. सोन
C. क्षिप्रा
D. चम्बल
Answer : D. चम्बल

मध्यप्रदेश में कोच रिपेयर वर्कशॉप कहाँ स्थित है ?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
Answer : C. जबलपुर

लाख बनाने का शासकीय कारखाना कहाँ स्थित है ?
A. उमरिया
B. बानमोर
C. देवास
D. इंदौर
Answer : A. उमरिया

स्टोन पार्क कहाँ स्थित है ?
A. भोपाल
B. झाबुआ
C. रतलाम
D. कटनी
Answer :  D. कटनी

चावल का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
A. इंदौर
B. बालाघाट
C. जबलपुर
D. छिंदवाड़ा
Answer : B. बालाघाट

रेगुर किस मिट्टी को कहते हैं ?
A. काली मिट्टी
B. जलोढ़ मिट्टी
C. कछारी मिट्टी
D. मिश्रित मिट्टी
Answer : A. काली मिट्टी 
 

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 11

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 11  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 11  हिंदी में:  

मध्यप्रदेश के वनों में सर्वाधिक मात्रा में कौन सा वृक्ष पाया जाता है ?
A. बाँस
B. सागौन
C. साल
D. खैर
Answer : B. सागौन

बधाई क्या है ?
A. बुन्देलखण्ड का लोकनृत्य
B. बुन्देलखण्ड का लोकगीत
C. बघेलखण्ड का लोकनृत्य
D. बघेलखण्ड का लोकगीत
Answer : A. बुन्देलखण्ड का लोकनृत्य

भगोरिया किस जिले के आदिवासियों का पर्व है ?
A. बस्तर
B. सरगुजा
C. मण्डला
D. झाबुआ
Answer : D. झाबुआ

रामायण कला संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
A. झाबुआ
B. जबलपुर
C. साँची
D. ओरछा
Answer : D. ओरछा

विक्रम पुरस्कार में कितनी राशि दी जाती है ?
A. 25 हजार
B. 50 हजार
C. 1 लाख
D. 2 लाख
Answer : B. 50 हजार

"त्रिपुरी" किस शहर का पुराना नाम है ?
A. उज्जैन
B. भोपाल
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
Answer : C. जबलपुर

 पुलिस वायरलैस प्रशिक्षण महाविद्यालय कहाँ स्थित है ?
A. भोपाल
B. इन्दौर 
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
 Answer : B. इन्दौर

मध्यप्रदेश पाठ्य-पुस्तक निगम की स्थापना कब हुई ?
A. 1968
B. 1970
C. 1972
D. 1974
Answer : A. 1968

डचेस फॉल कहाँ है ?
A. साँची
B. पचमढ़ी
C. इटारसी
D. शिवपुरी
Answer : B. पचमढ़ी

"हँसते हैं रोते हैं" किसकी रचना है ?
A. हरिशंकर परसाई
B. शरद जोशी
C. भवानी प्रसाद मिश्र
D. गजानन माधव मुक्तिबोध
Answer : A. हरिशंकर परसाई

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 10

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 10  हिंदी में: Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Quiz, Hindi GK Quiz Objective Questions with Answer for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, MPTET and other examinations.
For सामान्य ज्ञान Updates Follow us on:
“सामान्य ज्ञान” हिंदी Android App: http://tinyurl.com/msuqwq6
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी No. 10  हिंदी में:  

मध्यप्रदेश के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर वन पाये जाते हैं ?
A. 35.2 %
B. 30.7 %
C. 27.5 %
D. 25 %
Answer : B. 30.7 %

मध्यप्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थापना कब की गई ?
A. 1960
B. 1967
C. 1974
D. 1981
Answer : C. 1974

मध्यप्रदेश मेँ न्यूज़प्रिंट का कारखाना कहाँ है ?
A. होशंगाबाद
B. पुनासा
C. नेपानगर
D. देवास
Answer : C. नेपानगर

क्रिस्टल आई टी पार्क कहाँ बनाया गया है ?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
Answer : B. इंदौर

" झाँसी की रानी " किसकी रचना है ?
A. हरिशंकर परसाई
B. सुभद्रा कुमारी चौहान
C. भवानी प्रसाद मिश्र
D. शरद जोशी
Answer : B. सुभद्रा कुमारी चौहान 

इंदौर संभाग में कितने जिले हैं ?
A. 6
B. 7
C. 8
D. 9
Answer : C. 8

मध्यप्रदेश का प्रमुख कोयला क्षेत्र कौन सा है ?
A. सिंगरौली
B. सीधी
C. सतना
D. रीवा
Answer : B. सीधी

मध्यप्रदेश में घड़ी बनाने का एकमात्र कारखाना कहाँ है ?
A. बैतूल
B. हरदा
C. होशंगाबाद
D. भोपाल
Answer : A. बैतूल

मध्यप्रदेश में विश्वामित्र पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
A. साहित्य
B. खेल
C. सामाजिक कार्य
D. सुगम संगीत
Answer : B. खेल

भर्तृहरि गुफा कहाँ स्थित है ?
A. ग्वालियर
B. जबलपुर
C. उज्जैन
D. सतना
Answer : C. उज्जैन