MP Current Affairs August 2017

मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स अगस्त 2017 (Madhya Pradesh Current Affairs August 2017): Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Current Affairs New, Updates, Questions for the Month of August 2017 for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Police IBPS, SSC, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, CTET, MPTET and other examinations. You can also download our Free Android App for Daily Updates on Current Affairs, News, Multiple choice Questions (MCQs) for all competitive examination from Madhya Pradesh, India and World General  Knowledge.
डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK
मध्यप्रदेश समसामयिकी अगस्त 2016 | MP Current Affairs August 2017:
मध्यप्रदेश सरकार में 1 अगस्त को अपर सचिव राजस्व कौन बने हैं?
A. अनुपम श्रीवास्तव 
B. रजनीश श्रीवास्तव
C. मनु शर्मा 
D. अजीत कुमार 
Answer: B 
विस्तार : मध्यप्रदेश सरकार ने 1 अगस्त 2017 को  श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव राजस्व और प्रभारी प्रमुख राजस्व आयुक्त के पद पर पदस्थ किया है। श्री श्रीवास्तव द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर श्री एम.के. अग्रवाल प्रमुख राजस्व आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।....अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 

नीति आयोग ने  शिक्षा क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन के लिए किन तीन राज्यों का चयन किया है?
A. उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक
B. मध्य प्रदेश, ओडीशा और झारखण्ड
C. राजस्थान, उत्तरप्रदेश और असम
D. गुजरात, असम और कर्नाटक
Answer: B 
विस्तार: नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्रों में आमूलचूल परिवर्तन लाने हेतु एक महत्वाकांक्षी योजना क्रियान्वित किए जाने के सम्बन्ध में स्वास्थ्य क्षेत्र हेतु उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक जबकि शिक्षा क्षेत्र के लिए मध्य प्रदेश, ओडीशा और झारखण्ड का चयन किया गया है। इन 6 राज्यों का चयन एक कड़ी प्रतिस्पर्धात्मक चयन प्रक्रिया के बाद किया गया है। ....अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 

नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़ीं किस सामाजिक कार्यकर्ता को अगस्त 2017 में धार जेल भेजा गया?
A. दिग्विजय सिंह 
B. मेधा पाटकर
C. राजेंद्र नैन 
D. कविता कृष्णन 
Answer: B

विस्तार: नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़ीं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने 12 अगस्त को 17 दिनों बाद धार (मध्य प्रदेश) जेल में अनशन तोड़ दिया। दरअसल, पाटकर सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ने से डूब क्षेत्र में आने वाले लोगों के समर्थन में अनशन पर थीं ....अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 


डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं 10 टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK

4 comments:

  1. I would love to be a dash of such an astounding and steady site and be some help to pass on the arrangement to most of the general open who are incorporated with getting the best perspectives of such glorious acumen. This professional academic writing services is mind-blowing for the all component of understudies.

    ReplyDelete
  2. Roblox games reflect the type of imaginative play you often encounter in the playground.

    ReplyDelete
  3. Great article! This was very helpful! Thank you so much for this!

    ReplyDelete