इंस्पायर अवार्ड की राज्य-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 21 से 23 सितम्बर भोपाल में

इंस्पायर अवार्ड योजना में राज्य-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 21 से 23 सितम्बर को भोपाल में लगेगी। प्रदर्शनी में 1135 विद्यार्थी तथा 225 मार्गदर्शी शिक्षक भाग लेंगे। जिलों से चयनित छात्र-छात्राएँ अपने प्रोजेक्ट तथा मॉडल प्रदर्शित करेंगे। प्रदर्शनी में जिले से विद्यार्थियों की सहभागिता के संबंध में राज्य शासन ने सभी जिला कलेक्टर, स्कूल शिक्षा के संभागीय संयुक्त संचालक, डीईओ, आदिम-जाति कल्याण के सहायक आयुक्त/जिला संयोजक, डीपीसी को निर्देश दिये हैं। राज्य-स्तरीय प्रदर्शनी से 50-50 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिये किया जायेगा। राष्ट्रीय प्रदर्शनी 26 से 28 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगी। राज्य-स्तर पर चयनित 100 सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट तथा मॉडल राष्ट्रीय प्रदर्शनी में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिलों में तीन दिवसीय प्रदर्शनी 9 से 11 सितम्बर तक लगेगी। राज्य-स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेने के लिये चयनित छात्र-छात्राओं को समय से पहले लिखित में सूचना दी जायेगी। प्रदर्शनी-स्थल पर जिलेवार स्टॉल लगाये जायेंगे, ताकि संबंधित विद्यार्थी एवं शिक्षक स्टॉल पर पहुँचकर अपने विज्ञान प्रोजेक्ट/मॉडल का प्रदर्शन आसानी से कर सकें। हर जिले से छात्र-छात्राओं के साथ मार्गदर्शी शिक्षक भी भाग लेंगे। राज्य-स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेने वाले जिलों के विद्यार्थियों और मार्गदर्शी शिक्षकों को 21 सितम्बर को भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. में अपनी उपस्थिति देनी होगी। छात्र-छात्राओं की प्रभावी सहभागिता के लिये जिला-स्तर पर विज्ञान विशेषज्ञों का एक कोर-समूह गठित होगा। यह समूह विद्यार्थियों के चयनित प्रोजेक्ट तथा मॉडल को परिमार्जित करने और उसे राज्य-स्तर पर प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने में मागदर्शन एवं सहयोग देगा। राज्य-स्तरीय प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के साथ उनके पालक भाग नही ले सकेगें नहीं होगी। इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी जायेगी।प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिये कलेक्टर भोपाल की अध्यक्षता में राज्य-स्तरीय समिति गठित की गयी है। समिति में आयुक्त लोक शिक्षण एवं राज्य शिक्षा केन्द्र के प्रतिनिधि, उप आयुक्त/सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, पुलिस अधीक्षक भोपाल, संचालक राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान, आयुक्त नगर निगम, संयुक्त संचालक जनसंपर्क एवं लोक शिक्षण, भोपाल संभाग, डीईओ, डीपीसी, प्राचार्य डाइट सदस्य होंगे।

0 comments:

Post a Comment