भोपाल में बोट क्लब से सैर-सपाटा तक "जल सफारी" का शुभारंभ

पर्यटकों की सुविधाओं के विस्तार पर मध्यप्रदेश में तेजी से काम हो रहा है। इस श्रंखला में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा भोपाल में बोट क्लब से सैर-सपाटा तक जल मार्ग से मोटर बोट द्वारा 'जल सफारी' पेकेज की शुरूआत सोमवार को की गई। जल सफारी से पर्यटक बोट क्लब से सैर-सपाटा तक की यात्रा में पूरे समय वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की हरियाली का आनंद ले सकेंगे। जल-यात्रा 45 मिनिट की होगी। जल सफारी प्रात: 11 बजे से शुरू होगी। पर्यटकों को बोट क्लब से यात्रा की शुरूआत के समय वेलकम ड्रिंक और सैर-सपाटा पहुँचने के बाद लंच उपलब्ध करवाया जायेगा। वापसी यात्रा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर 2.45 बजे बोट क्लब पहुँचेगी।
जल सफारी की आनंददायक यात्रा का शुल्क (भोजन सहित) 18 व्यक्ति के समूह के लिये 12 हजार रुपये रखा गया है। पर्यटकों को इस दर पर पहले एक महीने 30 प्रतिशत रियायत दी जायेगी।

0 comments:

Post a Comment