ऑनलाइन होगी नवम्बर 2016 की पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग परीक्षा

नवम्बर 2016 में होने वाली पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग की परीक्षा ऑनलाइन करवायी जायेगी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने समय-सीमा में ऑनलाइन परीक्षा की सभी तैयारी पूरी करवाने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करें। कमेटी में आयुक्त उच्च शिक्षा, संचालक कौशल विकास, संचालक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, संचालक तकनीकी शिक्षा सहित अन्य अनुभवी अधिकारी सदस्य होंगे। कमेटी के संयोजक अपर सचिव तकनीकी शिक्षा होंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले चरण में साइंस, कामर्स और आर्टस की परीक्षाएँ भी ऑनलाइन करवायी जायेंगी। यह कमेटी इस संबंध में भी कार्यवाही करेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि इस प्रक्रिया से रिजल्ट भी समय पर घोषित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वे हर माह परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि देश में पहली बार मध्यप्रदेश में आई.टी.आई. की परीक्षा ऑनलाइन करवायी गयी। संचालक कौशल विकास श्री एम.सिबि चक्रवर्ती ने बताया कि एक सेमेस्टर की परीक्षा में ही लगभग 5 करोड़ की बचत हुई है।

0 comments:

Post a Comment