भोपाल जिला

भोपाल जिला - एक परिचय:
  • भोपाल मध्य प्रदेश का एक जिला है एवं राज्य की राजधानी भी है।
  • भोपाल प्राचीन नाम भूपाल है भूपाल, भू-पाल भू = भूमि, पाल=दूध। एक दूसरा मत यह है कि इस शहर का नाम एक अन्य राजा भूपाल या (भोजपाल) के नाम पर पड़ा।
  • भोपाल को झीलों की नगरी भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ कई छोटे-बडे ताल हैं।
  • भोपाल में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) का एक कारखाना है। हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने अपना दूसरा 'मास्टर कंट्रोल फ़ैसिलटी' स्थापित की है।
  • भोपाल मे ही भारतीय वन प्रबंधन संस्थान भी है जो भारत में वन प्रबंधन का एकमात्र संस्थान है।
  • भोपाल शहर अचानक सुर्ख़ियों मे तब आ गया जब 1984 में अमरीकी कंपनी यूनियन कार्बाइड से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के रिसाव से लगभग बीस हजार लोग मारे गये थे। भोपाल गैस कांड का कुप्रभाव आज तक वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, जल प्रदूषण के अलावा जैविक विकलांगता एवं अन्य रूपों में आज भी जारी है।
  • मराठाओं ने भी भोपाल राज्य से चौथ वसूल की थी । 1737 में मराठाओं ने मुगलों को भोपाल की लड़ाई में मात दी।
  • भोपाल का छोटा तालाब, बडा तालाब, भीम बैठका, अभ्यारण्य तथा भारत भवन देखने योग्य हैं| भोपाल के पास स्थित सांची का स्तूप भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है।
  • क्षेत्रफल = 2,772 km2
  • जनसँख्या = 2,368,145 (2011)
मध्यप्रदेश के जिलेवार परिचय एवं सामान्यज्ञान के लिए डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं 10 टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK

2 comments:

  1. dear sir/mam correct this line is sahar ka naam anya Raja ke ..jahah gond raja bhupal sah husband of Rani Kamlapati

    ReplyDelete