बैतूल में सेना की भर्ती आगामी 5 से 20 नवम्बर 2016 को

आर्मी रिक्रूटमेंट रैली भोपाल भर्ती कार्यालय द्वारा 5 से 20 नवम्बर तक बैतूल के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में होगी। भर्ती में विदिशा, सीहोर, छिन्दवाड़ा, राजगढ़, हरदा, बैतूल, रायसेन, होशंगाबाद और भोपाल जिले के युवा भाग ले सकेंगे। भर्ती में युवाओं का 1600 मीटर दौड़, बीम, 9 फीट गड्ढा और जिग-जैग संतुलन का टेस्ट होगा। टेस्ट पूरा करने वालों की मेडिकल जाँच और लिखित परीक्षा होगी। भर्ती, सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक/सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी) और सैनिक ट्रेडसमेन, के लिए हैं।
लिखित परीक्षा 27 नवम्बर को होगी। उपरोक्त जिले के उम्मीदवार के अलावा अन्य किसी भी जिले के उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे। सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए उम्मीदवार का जन्म अक्टूबर 1995 से 30 अप्रैल 1999 के बीच हुआ हो और वह मेट्रिक पास हो। शेष सभी पद के लिये उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1993 से 30 अप्रैल, 1999 के बीच हुआ हो और वह 10वीं एवं 8वीं पास हो।

0 comments:

Post a Comment