दीनदयाल चलित अस्पताल योजना


दीनदयाल चलित अस्पताल योजना: जून 2006 से लागू योजना का उद्देश्य प्रदेश के सुदूर आदिवासी अंचलों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। इसमें एक चलित वाहन का निर्माण कराया गया है, जिसमें डॉक्टर, स्टाफ, जरूरी उपकरण तथा दवाएं उपलब्घ हैं। यह वाहन आदिवासी क्षेत्रों के गांवों तथा हाट बाजारों में सभी वर्गो र्के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है। दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी लोग बीमारी की स्थिति में आमतौर पर अस्पताल नहीं जा पाते। सुविधाओं की कमी के चलते वे वहाँ जाने से भी बचते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें गांव और हाट बाजारों में ही इलाज की सुविधा मिल गई है। यह उनके लिए वरदान से कम नहीं है।

0 comments:

Post a Comment