शिवपुरी जिला

शिवपुरी जिला - एक परिचय:
  • शिवपुरी मध्य प्रदेश राज्य का एक जिला है, जो अपने आप में ऐतिहासिक महत्व रखता है।
  • शिवपुरी जिले में नरवर का किला काली सिंध के पूरब में है जो शिवपुरी से करीब 41 कि॰मी॰ की दूरी पर है। नरवर का किला मध्ययुगीन समय का है।
  • सख्या सागर और माधव सागर झीलों को सन 1918 में मनेर नदी पर बनाया गया था जो की शिवपुरी माधव राष्ट्रीय उद्यान को जैव विविधता में मदद देते हैं।
  • शिवपुरी की छतरी मुग़ल और राजपूत मिश्रित शैली में निर्मित हैं।
  • शिवपुरी में मध्य माधव नेशनल पार्क स्थित है। चिंकारा, नील गाय, सांभर, चौसिंगा , कृष्णमृग, तेंदुए यहाँ पाये जाते है।
  • जनसंख्या = 1,725,818 (2011 के अनुसार)
  • क्षेत्रफल = 10,298 वर्ग किमी
मध्यप्रदेश के जिलेवार परिचय एवं सामान्यज्ञान के लिए डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं 10 टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK

1 comment: