मध्यप्रदेश MP Current Affairs April 2016

मध्यप्रदेश समसामयिकी अप्रैल 2016 (MP Current Affairs April 2016): Madhya Pradesh (MP) Samanya Gyan Current Affairs New, Updates, Questions for the Month of March 2016 for all competitive examination of MP State Government, MPPSC, MP Policem IBPS, SSC, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, CTET, MPTET and other examinations. You can also download our Free Android App for Daily Updates on Current Affairs, News, Multiple choice Questions (MCQs) for all competitive examination from Madhya Pradesh, India and World General  Knowledge.
डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK
GOOGLE+: https://plus.google.com/+Madhyapradeshgk
मध्यप्रदेश समसामयिकी अप्रैल 2016 | MP Current Affairs April 2016:

किस राज्य सरकार ने हाल ही में “ख़ुशहाली मंत्रालय” खोलने की घोषणा की है ?
A. बिहार
B. मध्यप्रदेश
C. राजस्थान
D. उत्तरप्रदेश
Answer: B
विस्तार : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अप्रैल 2016 में ख़ुशहाली मंत्रालय की घोषणा की । यह भारत में पहली बार ख़ुशहाली का मंत्रालय होगा. मध्य प्रदेश सरकार ये शुरुआत कर रही है।  अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 

विश्व की पहली व्हाइट टाइगर सफारी 3 अप्रैल, 2016 को कहाँ शुरू की गयी ?
A. राजस्थान 
B. असम 
C. मध्यप्रदेश 
D. गोवा 
Answer: C 
विस्तार : विश्व की पहली व्हाइट टाइगर सफारी का लोकार्पण मुकुन्दपुर, सतना में 3 अप्रैल, 2016 को किया गया।  इसके साथ ही विन्ध्य का गौरव पुन: विश्व के वन्य-जीवों के अध्याय में जीवंत हो उठेगा।  अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अम्बेडकर जन्म-स्थली --------- में 14 अप्रैल को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये है ?
A. महू
B. सोलापुर 
C. नागपुर 
D. भिंड 
Answer: A
विस्तार : भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महू स्थित उनकी जन्म-स्थली पर बने स्मारक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।   अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 

गृह मंत्री बाबूलाल गौर द्वारा अप्रैल 20, 2016 को लांच "मासूम मिलाप मोबाइल एप का सम्बन्ध किससे है ?
A. प्रसूताओं से 
B. गुमने, मिलने वाले बच्चों से 
C. टीकाकरण से 
D. उपरोक्त सभी 
Answer: B 

विस्तार : गृह मंत्री श्री श्री बाबूलाल गौर ने अप्रैल 20, 2016 को "मासूम मिलाप मोबाइल एप लांच किया ।  गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि 'मासूम मिलाप'' मोबाइल एप रेलवे पुलिस को सिंहस्थ के दौरान गतिशील ढंग से ड्यूटी करने में मददगार रहेगा। श्री गौर ने आज 'मासूम मिलाप'' एप को मोबाइल स्क्रीन टच कर शुरू किया। यह एक एण्ड्रायड मोबाइल एप है।  

पहले राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव की शुरूआत 29 अप्रैल 2016 को किस स्थान पर हुई?
A. रायपुर 
B. दिल्ली
C. उदयपुर 
D. बस्तर
Answer: B 
विस्तार: पहले राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव (National Tribal Carnival) की शुरूआत 29 अप्रैल 2016 को दिल्ली में हुई तथा इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 


भारत ने रियो ओलंपिक 2016 के लिए सलमान खान के साथ किस खिलाडी को गुडविल एम्बैसडर बनाया है ?
A. सुशिल कुमार 
B. अभिनव बिंद्रा
C. मैरी कॉम 
D. सचिन तेंदुलकर 
Answer: B 
विस्तार:  देश के एकमात्र ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के गुडविल एम्बैसडर होंगे।  अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 


मध्यप्रदेश की किस पंचायत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "पंचायत सशक्तिकरण" पुरस्कार दिया है ?
A. जनपद 
B. आकोड़ा 
C. रामपुर 
D. शाहपुरा 
Answer: A 
विस्तार : डिण्डोरी जिले की जनपद पंचायत डिण्डोरी को ग्रामीण क्षेत्र में 8 सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर पिछले दिनों झारखण्ड के जमशेदपुर में पुरस्कृत किया है।  अधिक विस्तार से जानकारी पढ़ें Madhya Pradesh GK मोबाइल एप्प पर। 

डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं 10 टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK

3 comments:

  1. Best Idea and questions-answers for those who preparing for the exam.
    http://gearedforgreen.com

    ReplyDelete
  2. That is great think to share with all who are preparing for this.
    http://warehousingspace.in

    ReplyDelete
  3. Fantastic job done by the blog writer. These questions and answers such examples help to students.
    http://gkindiavideos.com

    ReplyDelete