प्रतिभा किरण योजना

प्रतिभा किरण योजना: प्रतिभा किरण योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की मेधावी छात्राओं को शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह लाभ उन छात्राओं को मिलता है , जिन्होंने शहर की पाठशाला से 12 वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हो। उसे उत्तीर्ण वाले वर्ष में ही उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेना जरूरी है। उसे परम्परागत उपाधि पाठयक्रम के लिए प्रतिवर्ष 500 रुपए प्रतिमाह 10 माह तक तथा तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा पाठयक्रम के लिए 750 रुपए प्रतिमाह का प्रोत्साहन दिया जाता है।
शहरी गरीब परिवारों में मेधावी लड़कियां कॉलेज में पढ़ना चाहती हैं। लेकिन इसमें पैसे की कमी आड़े आती है। इस योजना के क्रियान्वयन से अब यह अड़चन दूर हो गयी हैं।

0 comments:

Post a Comment