मध्यप्रदेश विधानसभा में GST बिल पास

मध्यप्रदेश विधानसभा की बुधवार को एक विशेष बैठक में जीएसटी बिल को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। सदन में करीब दो घंटे की बहस के बाद बिल पास हुआ। बिल के पारित होते ही विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। गौरतलब है कि जीएसटी बिल के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा की विशेष बैठक बुलायी गयी थी। 
संविधान में 122वें संशोधन के लिए संसद के दोनों सदनों में पारित विधेयक को बुधवार को विधानसभा में प्रस्तुत किया गया, जो सर्वसम्मति से पारित हो गया। विधि मंत्री रामपाल सिंह ने संसद के दोनों द्वारा पारित संविधान (122वें संशोधन) विधेयक 2014, लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाहियां व उक्त संशोधन के अनुसमर्थन के लिए प्राप्त लोकसभा सचिवालय की सूचना विधानसभा के पटल पर रखी। इसके तुरंत बाद कांग्रेसी विधायकों ने प्रदेश में बाढ़ के कारण बने हालात पर सदन में चर्चा कराने की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने अस्वीकार कर दिया। 

1 comment: