होशंगाबाद जिले को पुनर्वास सेवा प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिले का राष्ट्रीय पुरस्कार

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले को पुनर्वास सेवा प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित कर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नि:शक्तजन सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार कार्यक्रम में होशंगाबाद के जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे को केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने प्रदान किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत सहित विभाग के राज्य मंत्री द्वय श्री किशनपाल गूर्जर और श्री विजय सांपला भी मौजूद थे।
देश में हर साल 3 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय नि:शक्त व्यक्ति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार असाधारण उपलब्धि प्राप्त नि:शक्तजन सहित, नि:शक्तजन के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत व्यक्तियों एवं संगठनों को दिये जाते हैं। इस वर्ष 58 राष्ट्रीय पुरस्कार 14 प्रमुख श्रेणी में प्रदान किये गये। होशंगाबाद जिले के कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले में निःशक्तजन के लिए विभिन्न लाभदायक कार्यक्रम संचालित किये जिनके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए। अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्री भोंडवे को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

0 comments:

Post a Comment